हरदोई: जिले में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन सभा में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने भाजपा के वरिष्ठ नेता रमापति राम त्रिपाठी पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को भ्रष्टाचार की सरकार करार दिया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए वर्तमान सरकार को श्रेष्ठ सरकार बताया.
गांधी भवन में हरदोई और मिश्रिख लोकसभा क्षेत्रों की नामांकन सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमापति राम त्रिपाठी पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों तक पूर्ववर्ती सरकार कांग्रेस की थी. सोनिया और राहुल गांधी के निर्देशन की सरकार थी. ऐसे प्रधानमंत्री की सरकार थी जो निर्णय नहीं ले सकते थे. उनके लिए गए निर्णय को राहुल गांधी फाड़ दिया करते थे. देश की तस्वीर पूरे विश्व में भ्रष्ट राष्ट्र की थी.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सरकार ने जो संकल्प पत्र प्रस्तुत किया है, वह उसे शत-प्रतिशत पूरा करेगी. धारा 370 हटाने पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की ओर से आई प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो संकल्प लिया है. जब देश की जनता बहुमत देगी तो हम करके दिखाएंगे. हम बात करने में नहीं करके दिखाने में विश्वास करते हैं.