ETV Bharat / briefs

गोरखपुर में गुलजार हुआ नमाजी टोपियों का बाजार - रमजान खबर

रमजान के पाक महीने में नमाजी टोपियों की मांग बढ़ गई है. इस दौरान बड़ी तादाद में ग्राहक टोपियां खरीद रहे हैं. वहीं बाजार में मांग को देखते हुए देशी और विदेशी टोपियां लाई जा रही हैं.

बाजार में बढ़ी टोपियों की मांग.
author img

By

Published : May 31, 2019, 4:39 PM IST

गोरखपुर: रमजान का पाक महीना चल रहा है. लोग अल्लाह की इबादत के लिए रोजा रख रहे हैं. इस महीने में रोजेदार जमकर खरीदारी कर रहे हैं. नमाज के दौरान पहनने के लिए टोपियों की भी खरीद की जा रही है. बाजार में नमाजी टोपियों की मांग भी बढ़ गई है.

बाजार में बढ़ी टोपियों की मांग.

ग्राहकों से गुलजार नमाजी टोपियों का बाजार

  • गोरखपुर में नमाजी टोपियों की मांग को देखते हुए स्थाई दुकानें सज गई हैं. साथ ही अस्थाई दुकानदारों ने सड़क पर डेरा जमा लिया है.
  • शहर के रेती, शाहमरूफ़, घंटाघर, जाफरा बाजार, गोरखनाथ रसूलपुर, नखास आदि क्षेत्रों में टोपियों की अनगिनत दुकानें लगी हैं.
  • बाजार में 5 रुपये से 5 हजार रुपये तक की टोपियां मौजूद हैं, लोग अपनी जेब के हिसाब से अपने शौक पूरा कर रहे हैं.
  • ईद करीब होने के चलते बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं.

विदेशी टोपियां बनी पहली पंसद

  • बाजार में दो दर्जन से ज्यादा किस्म की टोपियां मौजूद हैं. इनमें रामपुरी, भागलपुरी, कश्मीरी, भटकल, अजमेरी और बरकाती टोपियां प्रमुख हैं.
  • इसके अलावा विदेशी टोपियों की भी भारी मांग है.
  • मंहगी होने के बावजूद बांग्लादेशी, तुर्की, पाकिस्तानी एवं इंडोनेशियन टोपियां लोगों को लुभा रही हैं.

बाजार में तरह-तरह की टोपियां आई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा विदेशी टोपियां अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं. मैंने इंडोनेशियन और तुर्की टोपियां खरीदी हैं, यह पहनने में काफी आरामदायक है और इसका कपड़ा भी काफी अच्छा है. इसके साथ ही देखने में भी काफी खूबसूरत है.
- मोहम्मद इरशाद, खरीददार

रमजान के महीने में टोपी की जबरदस्त डिमांड होती है. देशी टोपियों के अलावा विदेशी टोपियों को भी रोजेदार काफी पसंद करते हैं. हमारे यहां रामपुरी टोपी, भागलपुरी टोपी, चाइनीज टोपी, इंडोनेशियन टोपी, बरकाती टोपी, तुर्की टोपी और पाकिस्तानी टोपी के अलावा कई और टोपियां मौजूद हैं. इनमें बरकाती टोपी और इंडोनेशियन टोपी काफी महंगी होती है, जिनकी कीमत 500 रुपये से शुरूआत होती है.
- अख्तर भाई, टोपी विक्रेता

गोरखपुर: रमजान का पाक महीना चल रहा है. लोग अल्लाह की इबादत के लिए रोजा रख रहे हैं. इस महीने में रोजेदार जमकर खरीदारी कर रहे हैं. नमाज के दौरान पहनने के लिए टोपियों की भी खरीद की जा रही है. बाजार में नमाजी टोपियों की मांग भी बढ़ गई है.

बाजार में बढ़ी टोपियों की मांग.

ग्राहकों से गुलजार नमाजी टोपियों का बाजार

  • गोरखपुर में नमाजी टोपियों की मांग को देखते हुए स्थाई दुकानें सज गई हैं. साथ ही अस्थाई दुकानदारों ने सड़क पर डेरा जमा लिया है.
  • शहर के रेती, शाहमरूफ़, घंटाघर, जाफरा बाजार, गोरखनाथ रसूलपुर, नखास आदि क्षेत्रों में टोपियों की अनगिनत दुकानें लगी हैं.
  • बाजार में 5 रुपये से 5 हजार रुपये तक की टोपियां मौजूद हैं, लोग अपनी जेब के हिसाब से अपने शौक पूरा कर रहे हैं.
  • ईद करीब होने के चलते बड़ी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं.

विदेशी टोपियां बनी पहली पंसद

  • बाजार में दो दर्जन से ज्यादा किस्म की टोपियां मौजूद हैं. इनमें रामपुरी, भागलपुरी, कश्मीरी, भटकल, अजमेरी और बरकाती टोपियां प्रमुख हैं.
  • इसके अलावा विदेशी टोपियों की भी भारी मांग है.
  • मंहगी होने के बावजूद बांग्लादेशी, तुर्की, पाकिस्तानी एवं इंडोनेशियन टोपियां लोगों को लुभा रही हैं.

बाजार में तरह-तरह की टोपियां आई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा विदेशी टोपियां अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं. मैंने इंडोनेशियन और तुर्की टोपियां खरीदी हैं, यह पहनने में काफी आरामदायक है और इसका कपड़ा भी काफी अच्छा है. इसके साथ ही देखने में भी काफी खूबसूरत है.
- मोहम्मद इरशाद, खरीददार

रमजान के महीने में टोपी की जबरदस्त डिमांड होती है. देशी टोपियों के अलावा विदेशी टोपियों को भी रोजेदार काफी पसंद करते हैं. हमारे यहां रामपुरी टोपी, भागलपुरी टोपी, चाइनीज टोपी, इंडोनेशियन टोपी, बरकाती टोपी, तुर्की टोपी और पाकिस्तानी टोपी के अलावा कई और टोपियां मौजूद हैं. इनमें बरकाती टोपी और इंडोनेशियन टोपी काफी महंगी होती है, जिनकी कीमत 500 रुपये से शुरूआत होती है.
- अख्तर भाई, टोपी विक्रेता

Intro:गोरखपुर। खुदा की इबादत की बात आए और टोपियो का जिक्र ना हो, यह हो ही नहीं सकता। खासकर तब जब रमजान का महीना चल रहा है, अब तो इस महीने का आखिरी अशरा भी शुरू हो चुका है, ऐसे में टोपियो की बिक्री और बढ़ गई है।


Body:उपयोग की मांग को देखते हुए अस्थाई दुकान सजे हुए हैं तो कई अस्थाई दुकानदारों ने सड़क पर डेरा जमा लिया है बाजार में दो दर्जन से ज्यादा किस्म की टोपी मौजूद है लेकिन माही होने के बावजूद बंगलादेशी, तुर्की, पाकिस्तानी एवं इंडोनेशियन रूपी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।

शहर के रेती, शाहमरूफ़, घंटाघर, जाफरा बाजार, गोरखनाथ रसूलपुर, नखास आदि क्षेत्रों में टोपियों की अनगिनत दुकानें लगी है। किसी को गोल टोपी पसंद है तो किसी को बांग्लादेशी तो किसी को बरकाती टोपी पसंद है, लोगों की अपनी पसंद है और बजट के हिसाब से टोपी खरीद रहे हैं।

बाजारों में 5 रुपये से लगाए 5000 रुपये तक की टोपी मौजूद है, ऐसे में लोग अपनी जेबों के हिसाब से अपने शौक को पूरा करने में लगे हुए हैं।

बाजार में टोक्यो की किस्में
रामपुरी टोपी, भागलपुरी टोपी, चाइनीस टोपी, इंडोनेशियन टोपी, कश्मीरी टोपी, पल्ले वाली टोपी, दो पल्लिया टोपी, भटकल टोपी, बरकाती टोपी एवं अजमेरी टोपी के अलावा विदेशी टोपियों की भी मांग जबरदस्त है। जिनमें पाकिस्तानी, इंडोनेशियन, तुर्की, बांग्लादेशी, इस्तांबुल आदि जगहों की टोपियां बाजारों में उपलब्ध है।




Conclusion:खरीदार मोहम्मद इरशाद ने बताया कि बाजार में तरह-तरह की टोपियां आई है, जिनमें सबसे ज्यादा विदेशी टोपियां अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। मैंने भी इंडोनेशियन और तुर्की टोपियां खरीदा है, यह पहनने में काफी आरामदायक और इसके कपड़े काफी अच्छे हैं, और देखने में भी काफी खूबसूरत है। नमाज के समय हम इन टोक्यो का इस्तेमाल करते हैं, परिवार के सभी पुरुष सदस्य टोपी लगाकर ही नमाज को अदा करते हैं, इसलिए टोपियों महत्वता काफी बढ़ जाती है।

बाइट - मोहम्मद इरशाद, खरीदार

वही होलसेल दुकानदार अख्तर भाई बताते हैं कि रमजान के महीने में उपयोगी जबरदस्त डिमांड होती है, इनमें देसी टोपियों के अलावा विदेशी टोपियों को भी रोजेदार काफी पसंद करते हैं। हमारे वहां रामपुरी टोपी, भागलपुरी टोपी, चाइनीस टोपी, इंडोनेशियन टोपी, बरकाती टोपी, तुर्की टोपी और पाकिस्तानी टोपी के अलावा कई और टोपियां मौजूद है। सबकी अपनी अपनी पसंद होती है और अपनी पसंद के अनुसार लोग इसे खरीदते और पहनते हैं। टोपियों की शुरुआत 5 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की है, जिनमें बरकाती टोपी और इंडोनेशियन टोपी काफी महंगी होती है। जिनकी शुरुआत ही 500 रुपये से होती है।

बाइट - अख्तर भाई, टोपी विक्रेता




निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.