लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने और महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की जिम्मेदारी अभियोजन विभाग की है. इसी कड़ी में सोमवार को विभाग के अधिकारियों ने रैली निकालकर लोगों को महिला अपराध के प्रति जागरूक किया. साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने का भी संदेश दिया.
मिशन शक्ति के तहत बीते दिनों उत्तर प्रदेश में अभियोजन विभाग के प्रयासों से कई महत्वपूर्ण प्रभावी कार्रवाई की गई थी. साथ ही तमाम गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई गई. वहीं तमाम दुष्कर्म और महिला अपराध के मामले में आरोपियों को आजीवन कारावास की भी सजा दिलाई गई. बड़ी संख्या में आरोपियों की जमानत निरस्त कराने की कार्रवाई भी विभाग की ओर से की गई.
राज्य अभियोजन अधिकारी सेवा संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत अभियोजन विभाग लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रहा है. महिलाओं को सशक्त बनाने और महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है. महिला अपराध के आरोपियों को सजा दिलाने के लिए विभाग की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जागरूकता रैली में राज्य अभियोजन संघ के महासचिव विजय कुमार, संयुक्त निदेशक अभियोजन सूर्य भानु प्रताप व अन्य अभियोजन अधिकारी मौजूद रहे.