लखनऊ: बीजेपी के उम्मीदवार राजनाथ सिंह शनिवार को पुराने लखनऊ के बालागंज इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया. इस जनसभा में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव सहित बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
सभा को सम्बोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान किये गए कामों का ब्योरा जनता के बीच रखा. राजनाथ सिंह ने कहा कि 24 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश लखनऊ में किया जा रहा है, जो अपने आप में लखनऊ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इसके साथ ही राजनाथसिंह ने कहा कि उनका सपना है कि अगले कुछ सालों में भारत ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे खूबसूरत शहर लखनऊ को बनाना है.