ETV Bharat / briefs

AN-32: दुर्घटनाग्रस्त एयरक्राफ्ट में लखनऊ के पुताली भी हुए शहीद - भारतीय वायु सेना

भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट AN-32 के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि हो गई है. वायु सेना को एयरक्राफ्ट के अवशेष मिल गए हैं. इसके साथ ही विमान में सवार सभी जवानों के शहीद होने की तस्दीक कर दी गई है. शहीदों में लखनऊ का एक लाल भी शामिल है.

शहीद जवान एनसी(ई) पुताली.
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 12:26 AM IST

लखनऊ: 3 जून को असम के जोरहाट वायु सेना स्टेशन से 13 लोगों को लेकर उड़ा विमान एएन-32 गुम हो गया था. बुधवार को विमान का मलवा मिला था. आज बचाव दल ने 13 लोगों के अवशेष प्राप्त किए. इनमें आठ एयर फोर्स के जवान और 5 अन्य यात्री शामिल हैं. वायु सेना के कुल 8 जवान शहीद हुए हैं, जिनमें लखनऊ का भी एक जवान शामिल है. एनसी (ई) पुताली भी एएन 32 वायु सेना के विमान में सवार थे. वायु सेना के जनसंपर्क अधिकारी बसंत बी. पांडे ने पुष्टि की है कि एनसी (ई) पुताली भी इस दुर्घटना में शहीद हुए हैं.

ये हुए शहीद

  • विंग कमांडर जीएस चार्ल्स
  • स्क्वाड्र्न लीडर एच. विनोद
  • फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग
  • फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस. मोहंती
  • फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए.तंबर
  • फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर. थापा
  • वारंट ऑफीसर केके मिश्रा
  • सार्जेंट अनूप कुमार
  • कॉरपोरल शेरिन
  • लीडिंग एयरक्राफ्टमैन एस के सिंह
  • लीडिंग एयरक्राफ्टमैन पंकज
  • एनसी (ई) पुताली
  • एनसी (ई) राजेश कुमार

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी वसंत बी.पांडे ने बताया कि घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी गठित की गई है.

लखनऊ: 3 जून को असम के जोरहाट वायु सेना स्टेशन से 13 लोगों को लेकर उड़ा विमान एएन-32 गुम हो गया था. बुधवार को विमान का मलवा मिला था. आज बचाव दल ने 13 लोगों के अवशेष प्राप्त किए. इनमें आठ एयर फोर्स के जवान और 5 अन्य यात्री शामिल हैं. वायु सेना के कुल 8 जवान शहीद हुए हैं, जिनमें लखनऊ का भी एक जवान शामिल है. एनसी (ई) पुताली भी एएन 32 वायु सेना के विमान में सवार थे. वायु सेना के जनसंपर्क अधिकारी बसंत बी. पांडे ने पुष्टि की है कि एनसी (ई) पुताली भी इस दुर्घटना में शहीद हुए हैं.

ये हुए शहीद

  • विंग कमांडर जीएस चार्ल्स
  • स्क्वाड्र्न लीडर एच. विनोद
  • फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग
  • फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस. मोहंती
  • फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए.तंबर
  • फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर. थापा
  • वारंट ऑफीसर केके मिश्रा
  • सार्जेंट अनूप कुमार
  • कॉरपोरल शेरिन
  • लीडिंग एयरक्राफ्टमैन एस के सिंह
  • लीडिंग एयरक्राफ्टमैन पंकज
  • एनसी (ई) पुताली
  • एनसी (ई) राजेश कुमार

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी वसंत बी.पांडे ने बताया कि घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी गठित की गई है.

वायु सेना के शहीद जवानों में लखनऊ का जवान पुताली भी शामिल

लखनऊ। पिछली 3 जून को असम के जोरहाट वायु सेना स्टेशन से 13 लोगों को लेकर उड़ा विमान एएन-32 गुम हो गया था। कल विमान का बलवा मिला था तो आज बचाव दल ने 13 लोगों के अवशेष प्राप्त किए, जिनमें आठ एयर फोर्स के जवान हैं और 5 अन्य यात्री। वायु सेना के जो 8 जवान शहीद हुए हैं उनमें लखनऊ का भी एक जवान शामिल है। एनसी (ई) पुतली भी उस एएन 32 वायु सेना के विमान में सवार थे जो गुम हो गया था। वायु सेना के जनसंपर्क अधिकारी बसंत बी. पांडे ने पुष्टि की है कि एनसी (ई) पुताली भी इस दुर्घटना में शहीद हुए हैं। पुताली के बारे में अभी यह जानकारी नहीं हो पाई है कि वह लखनऊ में किस स्थान से हैं। कल तक इसकी पुष्टि होगी। वायु सेना अपने सभी शहीद जांबाजों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

ये हुए शहीद

जान गंवाने वालों में विंग कमांडर जीएस चार्ल्स, स्क्वाड्र्न लीडर एच. विनोद,  फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस. मोहंती, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए.तंबर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर. थापा, वारंट ऑफीसर केके मिश्रा सार्जेंट अनूप कुमार, कॉरपोरल शेरिन, लीडिंग एयरक्राफ्टमैन एस के सिंह, लीडिंग एयरक्राफ्टमैन पंकज, एनसी (ई) पुताली, एनसी (ई) राजेश कुमार शामिल हैं।


मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी वसंत बी.पांडे ने बताया कि घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की गई है।

अखिल पाण्डेय (रिपोर्टर, ई टीवी भारत) 09336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.