लखनऊ: 3 जून को असम के जोरहाट वायु सेना स्टेशन से 13 लोगों को लेकर उड़ा विमान एएन-32 गुम हो गया था. बुधवार को विमान का मलवा मिला था. आज बचाव दल ने 13 लोगों के अवशेष प्राप्त किए. इनमें आठ एयर फोर्स के जवान और 5 अन्य यात्री शामिल हैं. वायु सेना के कुल 8 जवान शहीद हुए हैं, जिनमें लखनऊ का भी एक जवान शामिल है. एनसी (ई) पुताली भी एएन 32 वायु सेना के विमान में सवार थे. वायु सेना के जनसंपर्क अधिकारी बसंत बी. पांडे ने पुष्टि की है कि एनसी (ई) पुताली भी इस दुर्घटना में शहीद हुए हैं.
ये हुए शहीद
- विंग कमांडर जीएस चार्ल्स
- स्क्वाड्र्न लीडर एच. विनोद
- फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग
- फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस. मोहंती
- फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए.तंबर
- फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर. थापा
- वारंट ऑफीसर केके मिश्रा
- सार्जेंट अनूप कुमार
- कॉरपोरल शेरिन
- लीडिंग एयरक्राफ्टमैन एस के सिंह
- लीडिंग एयरक्राफ्टमैन पंकज
- एनसी (ई) पुताली
- एनसी (ई) राजेश कुमार
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी वसंत बी.पांडे ने बताया कि घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी गठित की गई है.