अमेठी: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को अमेठी के मुसाफिरखाना पहुंचेंगी. यहां वह कार्यकर्ताओं की बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगी. उनके आगमन के ठीक पहले एक बार फिर अमेठी में पोस्टर वार शुरू हो गया है. ऐसा ही एक पोस्टर अमेठी के मुसाफिरखाना में देखा गया, जिस पर प्रियंका गांधी को लेकर टिप्पणी की गई है.
बताया जा रहा है तीन मार्च को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी के दौरे पर आए थे, तब भी कुछ इसी प्रकार से पोस्टर वार हुआ था. जिसमें लिखा गया था जुमला नहीं जवाब चाहिए, पांच साल का हिसाब चाहिए. अब प्रियंका गांधी के दौरे के दौरान भी ऐसे ही पोस्टर मुसाफिरखाना रोड पर लगाए गए हैं. जिसमें 'देख चुनाव पहन ली साड़ी नहीं चलेगी ये होशियारी' का स्लोगन लिखा हुआ है.
अमेठी कांग्रेस और गांधी परिवार का अहम सीट माना जाती है. ऐसे में इस बार अमेठी का चुनाव दिलचस्प रहेगा. एक तरफ गांधी परिवार का अमेठी में मजबूत जनाधार है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.