ETV Bharat / briefs

अलीगढ़ : रमजान शुरु होते ही खजूर की कीमतों में आई बढ़ोत्तरी - price of date is increase

रमजान माह के शुरु होते ही बाजारों में खजूर की कीमतों में खासी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार खजूर की कीमतों में दो से तीन प्रतिशत की बढ़ोत्तरी आई है.

रमजान माह के शुरु होते ही बाजारों में खजूर की कीमतों में खासी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.
author img

By

Published : May 7, 2019, 10:33 PM IST

अलीगढ़ : रमजान के महीने में खजूर का महत्व बढ़ जाता है, कई वैरायटी के खजूर बाजार में उपलब्ध हैं. रोजेदार सहरी के वक्त भोजन के बाद पूरे दिन भूखे प्यासे रहते हैं. इसके बाद शाम को रोजा खोला जाता है. रोजा खोलना भी एक रस्म है, जिसके अनुसार खजूर खाकर ही रोजा तोड़ा जाता है इसके बाद दूसरी चीजें खाई जाती हैं. रमजान के महीने में खजूर की मांग को देखते हुए लगभग हर बार खजूर की कीमतों में उछाल आ जाता है, बताया जा रहा है कि इस बार खजूर की कीमतों में दो से तीन प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है.

रमजान माह के शुरु होते ही बाजारों में खजूर की कीमतों में खासी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

वैरायटी कीमत (प्रतिकिलो में)

  • अजुवा - 1800 - 3500
  • कलमी - 700 - 800
  • मबरून - 1100 - 1200
  • कीमिया - 120 - 140
  • इरानी - 100 - 110
  • सफाबी - 550 - 600
  • देशी खजूर - 80 - 100

दोदपुर बाजार में खजूर बेचने वाले दुकानदार मोहम्मद आजम ने बताया कि इस बार खजूर की कीमतों में दो से तीन प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. वहीं शिया धर्मगुरु मौलाना जाहिद ने बताया कि सुन्नत के तहत रोजेदार रोजा खजूर से ही खोलते हैं.

अलीगढ़ : रमजान के महीने में खजूर का महत्व बढ़ जाता है, कई वैरायटी के खजूर बाजार में उपलब्ध हैं. रोजेदार सहरी के वक्त भोजन के बाद पूरे दिन भूखे प्यासे रहते हैं. इसके बाद शाम को रोजा खोला जाता है. रोजा खोलना भी एक रस्म है, जिसके अनुसार खजूर खाकर ही रोजा तोड़ा जाता है इसके बाद दूसरी चीजें खाई जाती हैं. रमजान के महीने में खजूर की मांग को देखते हुए लगभग हर बार खजूर की कीमतों में उछाल आ जाता है, बताया जा रहा है कि इस बार खजूर की कीमतों में दो से तीन प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है.

रमजान माह के शुरु होते ही बाजारों में खजूर की कीमतों में खासी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है.

वैरायटी कीमत (प्रतिकिलो में)

  • अजुवा - 1800 - 3500
  • कलमी - 700 - 800
  • मबरून - 1100 - 1200
  • कीमिया - 120 - 140
  • इरानी - 100 - 110
  • सफाबी - 550 - 600
  • देशी खजूर - 80 - 100

दोदपुर बाजार में खजूर बेचने वाले दुकानदार मोहम्मद आजम ने बताया कि इस बार खजूर की कीमतों में दो से तीन प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. वहीं शिया धर्मगुरु मौलाना जाहिद ने बताया कि सुन्नत के तहत रोजेदार रोजा खजूर से ही खोलते हैं.

Intro:अलीगढ़ : रमजान के महीने में खजूर का महत्व बढ़ जाता है. बाजार में भी कई तरह के खजूर सज जाते हैं. दूसरे देशों से आए खजूर की मांग बढ़ जाती है . कई वैरायटी के खजूर बाजार में उपलब्ध होते हैं. रोजेदार सहरी के वक्त भोजन के बाद पूरे दिन भूखे प्यासे रहते हैं. इसके बाद शाम को रोजा खोला जाता है. रोजा खोलना भी एक रस्म है . जिसके अनुसार खजूर खाकर ही रोजा तोड़ा जाता है . फिर दूसरी चीजें खाई जाती है. रोजे के दौरान लंबे समय तक खाने पीने की मनाही है. खजूर शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है . और इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है . जो पूरे दिन भोजन नही करने में हुई कमजोरी को दूर करने में मदद करता है.


Body:दिन भर भोजन नहीं करने से खून में ग्लूकोज की मात्रा असामान्य हो जाती है. जो खजूर खाने के बाद सामान्य होती है. शरीर की इम्युनिटी को भी बढ़ाता है. इसमें मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत करता है . इस्लामिक ग्रंथ के अनुसार पैगंबर मोहम्मद ने भी खजूर खाकर ही रोजा तोड़ने का संदेश दिया था. खजूर एक बेहतर फल है. पूरी दुनिया में इसकी कई प्रजातियां हैं . सबसे पहले खजूर इराक में उगाया गया. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि यह सऊदी अरब व अरब की खाड़ी क्षेत्र में देखा गया.


Conclusion:इफ्तार के खाने में कई तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं. लेकिन खजूर के बिना सब फीके हैं .खजूर खाने से शरीर में ऊर्जा का संचार तेजी से होता है. और दिन भर की थकान दूर हो जाती है .इसलिए रोजेदार कुछ भी खाने से पहले खजूर खाकर ही रोजा खोलते हैं. शिया धर्मगुरु मौलाना जाहिद ने बताया कि सुन्नत के तहत रोजेदार रोजा खजूर से ही खोलते हैं. दोदपुर बाजार में खजूर बेचने वाले दुकानदार मोहम्मद आजम ने बताया कि इस बार खजूर की कीमतों में दो से तीन गुना इजाफा हुआ है . शहरी और इफ्तार में खजूर का महत्व होता है.

खजूर की वैरायटी और दाम

वैरायटी देश कीमत (प्रतिकिलो में)

अजुवा सऊदी अरब 1800- 3500
कलमी सऊदी अरब 700- 800
मबरून जॉर्डन 1100- 1200
कीमिया ईरान 120- 140
इरानी ईरान 100- 110
सफाबी ईरान 550- 600
देसी खजूर भारत 80- 100


आलोक सिंह,अलीगढ़
9837830535
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.