इटावा : एक तेज रफ्तार से आ रही कार ने शहर के अम्बेडकर चौराहे पर 6 पॉलिटेक्निक छात्रों को कुचल दिया. इसमें एक छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 छात्र घायल हो गए. इस घटना से नाराज पॉकिटेक्निक छात्र डीएम कर्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए है.
सड़क दुर्घटना में अपने एक साथी छात्र की मौत और 5 साथियों के घायल होने की घटना से नाराज पॉलिटेक्निक छात्र शनिवार को डीएम ऑफिस के बाहर जिला कचहरी पर धरने पर बैठ गए है. छात्रों की मांग है कि मृतक और घायल छात्रों को शासन मुआवजा दे.
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने बताया कि कार चालक ने पी हम छात्रों को पीछे से टक्कर मारी. उसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. प्रशासन धरने पर बैठे छात्रों को धरना समाप्त करने के लिए राजी करने में जुटा है, लेकिन छात्र तत्काल मृतक व घायल छात्रों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं.