गोरखपुर: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान जारी हैं. रविवार सुबह मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे राजाराम की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
- राजाराम की उम्र 56 वर्ष बताई जा रही है.
- वह पिपराइच विधानसभा के माधोपुर में बूथ नंबर 381 पर मतदान कर्मी के रूप में चुनावी ड्यूटी निभाने गए थे.
- सुबह उन्हें सांस की तकलीफ हुई और उन्हें सीएचसी पर दिखाने लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- राजाराम महाप्रबंधक रेलवे के कार्यालय में सतर्कता अनुभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे.
- वह पुराना गोरखपुर क्षेत्र गोरखनाथ के रहने वाले थे.
- मृतक की पत्नी बदामी देवी ने कहा कि उन्हें शुगर छोड़कर कोई परेशानी नहीं थी, इधर शुगर भी ठीक थी.
- मृतक के कुल पांच बच्चे हैं, जिनमें दो की शादी हो गई है.
फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासनिक स्तर पर चुनावी ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर दिए जाने वाले सभी सहयोग मृतक के परिजनों को शीघ्र प्रदान कर दिए जाएंगे.