ETV Bharat / briefs

गोरखपुर में मतदान कर्मी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - seventh phase election in up

जिले की लोकसभा सीट के अंतर्गत पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान कर्मी की मौत हो गई. वहीं सुबह जब मतदान शुरू हुआ तो ड्यूटी कर रहे राजाराम की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

मतदान कर्मी की मौत
author img

By

Published : May 19, 2019, 2:24 PM IST

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान जारी हैं. रविवार सुबह मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे राजाराम की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में तैनात था मृतक कर्मी.
  • राजाराम की उम्र 56 वर्ष बताई जा रही है.
  • वह पिपराइच विधानसभा के माधोपुर में बूथ नंबर 381 पर मतदान कर्मी के रूप में चुनावी ड्यूटी निभाने गए थे.
  • सुबह उन्हें सांस की तकलीफ हुई और उन्हें सीएचसी पर दिखाने लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • राजाराम महाप्रबंधक रेलवे के कार्यालय में सतर्कता अनुभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे.
  • वह पुराना गोरखपुर क्षेत्र गोरखनाथ के रहने वाले थे.
  • मृतक की पत्नी बदामी देवी ने कहा कि उन्हें शुगर छोड़कर कोई परेशानी नहीं थी, इधर शुगर भी ठीक थी.
  • मृतक के कुल पांच बच्चे हैं, जिनमें दो की शादी हो गई है.

फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासनिक स्तर पर चुनावी ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर दिए जाने वाले सभी सहयोग मृतक के परिजनों को शीघ्र प्रदान कर दिए जाएंगे.

गोरखपुर: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान जारी हैं. रविवार सुबह मतदान केंद्र पर ड्यूटी कर रहे राजाराम की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.

पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में तैनात था मृतक कर्मी.
  • राजाराम की उम्र 56 वर्ष बताई जा रही है.
  • वह पिपराइच विधानसभा के माधोपुर में बूथ नंबर 381 पर मतदान कर्मी के रूप में चुनावी ड्यूटी निभाने गए थे.
  • सुबह उन्हें सांस की तकलीफ हुई और उन्हें सीएचसी पर दिखाने लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • राजाराम महाप्रबंधक रेलवे के कार्यालय में सतर्कता अनुभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे.
  • वह पुराना गोरखपुर क्षेत्र गोरखनाथ के रहने वाले थे.
  • मृतक की पत्नी बदामी देवी ने कहा कि उन्हें शुगर छोड़कर कोई परेशानी नहीं थी, इधर शुगर भी ठीक थी.
  • मृतक के कुल पांच बच्चे हैं, जिनमें दो की शादी हो गई है.

फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासनिक स्तर पर चुनावी ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर दिए जाने वाले सभी सहयोग मृतक के परिजनों को शीघ्र प्रदान कर दिए जाएंगे.

Intro:गोरखपुर। लोकसभा चुनाव 2019 में, गोरखपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर्मी के रूप में ड्यूटी निभाने गए राजाराम की आज सुबह मतदान प्रारंभ होने के पहले ही तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद राजाराम के परिवार में कोहराम मच गया। पास पड़ोस के लोग भी इस दुख की घड़ी में इकट्ठा होने लगे और घर वालों को ढांढस बधाने लगे। इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।


Body:राजाराम की उम्र 56 वर्ष बताई जा रही है जो पिपराइच विधानसभा के माधोपुर में बूथ नंबर 381 पर मतदान कर्मी के रूप में चुनावी ड्यूटी निभाने गए थे। सुबह में उन्हें सांस की तकलीफ हुई और उन्हें सीएचसी पर दिखाने लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजाराम महाप्रबंधक रेलवे के कार्यालय में सतर्कता अनुभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे और पुराना गोरखपुर क्षेत्र गोरखनाथ का रहने वाला थे। मृत्यु के बाद सबका रो-रोकर बुरा हाल है तो मृतक की पत्नी बदामी देवी ने कहा कि उन्हें शुगर को छोड़कर कोई परेशानी नहीं थी। और इधर शुगर भी ठीक था। मृतक के कुल पांच बच्चे हैं जिनमें दो की शादी हुई है।

बाइट--बादामी देवी, मृतक की पत्नी
बाइट- राम नरेश, मृतक के चाचा


Conclusion:फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और प्रशासनिक स्तर पर चुनावी ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर दिए जाने वाले सभी सहयोग इन्हें शीघ्र प्रदान कर दिया जाएगा।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.