वाराणसी: वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों में कुल 18,54541 मतदाता हैं. 580 मतदान केंद्रों में 1819 मतदान बूथ बनाए गए हैं. इन 5 विधानसभा सीटों में शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, कैंट विधानसभा, रोहनिया विधानसभा और सेवापुरी विधानसभा शामिल हैं.
- अजगरा और शिवपुर विधानसभा की 2 सीटें चंदौली लोकसभा में सम्मिलित हैं.
- अजगरा और शिवपुर में विधानसभा 85 और वाराणसी की पांच विधानसभाओं में से 400 पोलिंग बूथ क्रिटिकल चिन्हित किए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार-
- भारी संख्या में माइक्रो ऑब्जर्वर वीडियो कैमरा और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है.
- 250 जगहों पर वाराणसी में वेबकास्टिंग हो रही है और हर व्यक्ति पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके.
- अजगरा और शिवपुर जो चंदौली की 2 विधानसभा के रूप में शामिल हुई हैं उनमें 11 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.
- वहीं 5 पिंक बूथ वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों पर और 2 पिंक बूथ चंदौली की 2 विधानसभा सीटों पर बनाए गए हैं.
- अजगरा और शिवपुर में 707932 मतदाता शामिल हैं.
- वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों में 18,54541 मतदाता शामिल हैं.
- कुल मिलाकर वाराणसी की इन 8 विधानसभाओं में 29,13747 मतदाता हैं.