ETV Bharat / briefs

वाराणसी: पोलिंग पार्टियां रवाना, कल होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और अतिंम चरण के मतदान रविवार को होंगे. इसमें वाराणसी सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. वाराणसी सीट की 7 विधानसभाओं पर होने वाले मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. इनमें दो विधानसभाएं चंदौली में आती हैं, जबकि 5 विधानसभा सीट वाराणसी में आती हैं.

बनारस में मतदान
author img

By

Published : May 18, 2019, 3:08 PM IST

वाराणसी: वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों में कुल 18,54541 मतदाता हैं. 580 मतदान केंद्रों में 1819 मतदान बूथ बनाए गए हैं. इन 5 विधानसभा सीटों में शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, कैंट विधानसभा, रोहनिया विधानसभा और सेवापुरी विधानसभा शामिल हैं.

  • अजगरा और शिवपुर विधानसभा की 2 सीटें चंदौली लोकसभा में सम्मिलित हैं.
  • अजगरा और शिवपुर में विधानसभा 85 और वाराणसी की पांच विधानसभाओं में से 400 पोलिंग बूथ क्रिटिकल चिन्हित किए गए हैं.
    जानकारी देते सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी.

जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार-

  • भारी संख्या में माइक्रो ऑब्जर्वर वीडियो कैमरा और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है.
  • 250 जगहों पर वाराणसी में वेबकास्टिंग हो रही है और हर व्यक्ति पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके.
  • अजगरा और शिवपुर जो चंदौली की 2 विधानसभा के रूप में शामिल हुई हैं उनमें 11 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.
  • वहीं 5 पिंक बूथ वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों पर और 2 पिंक बूथ चंदौली की 2 विधानसभा सीटों पर बनाए गए हैं.
  • अजगरा और शिवपुर में 707932 मतदाता शामिल हैं.
  • वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों में 18,54541 मतदाता शामिल हैं.
  • कुल मिलाकर वाराणसी की इन 8 विधानसभाओं में 29,13747 मतदाता हैं.

वाराणसी: वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों में कुल 18,54541 मतदाता हैं. 580 मतदान केंद्रों में 1819 मतदान बूथ बनाए गए हैं. इन 5 विधानसभा सीटों में शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, कैंट विधानसभा, रोहनिया विधानसभा और सेवापुरी विधानसभा शामिल हैं.

  • अजगरा और शिवपुर विधानसभा की 2 सीटें चंदौली लोकसभा में सम्मिलित हैं.
  • अजगरा और शिवपुर में विधानसभा 85 और वाराणसी की पांच विधानसभाओं में से 400 पोलिंग बूथ क्रिटिकल चिन्हित किए गए हैं.
    जानकारी देते सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी.

जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार-

  • भारी संख्या में माइक्रो ऑब्जर्वर वीडियो कैमरा और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है.
  • 250 जगहों पर वाराणसी में वेबकास्टिंग हो रही है और हर व्यक्ति पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके.
  • अजगरा और शिवपुर जो चंदौली की 2 विधानसभा के रूप में शामिल हुई हैं उनमें 11 मॉडल बूथ बनाए गए हैं.
  • वहीं 5 पिंक बूथ वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों पर और 2 पिंक बूथ चंदौली की 2 विधानसभा सीटों पर बनाए गए हैं.
  • अजगरा और शिवपुर में 707932 मतदाता शामिल हैं.
  • वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों में 18,54541 मतदाता शामिल हैं.
  • कुल मिलाकर वाराणसी की इन 8 विधानसभाओं में 29,13747 मतदाता हैं.
Intro:एंकर- देश की सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा सीट पर कल अंतिम चरण में मतदान होना है वाराणसी सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई है इस वजह से यहां पर प्रशासन भी पूरी तरह से अपनी ताकत लगा कर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है आज बनारस की 8 विधानसभाओं में से 7 विधानसभाओं पर होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी जारी है 8 में से सात इसलिए क्योंकि एक विधानसभा से मछली शहर में आती है जबकि दो चंदौली लोकसभा में और पांच वाराणसी लोकसभा में है मछली शहर लोक सभा में जिस विधानसभा सीट की मौजूदगी है उस पर मतदान 12 मई को संपन्न हो चुका है अब अंतिम चरण में चंदौली की दो और वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होगा जिसे लेकर आज शहर के अलग-अलग सात स्थलों से पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो रही है.


Body:वीओ-01 सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात यह है कि वाराणसी की इन 5 विधानसभा सीटों में कुल 18,54541 मतदाता है जबकि 580 मतदान केंद्रों में 1819 मतदान बूथ बनाए गए हैं 226 सेक्टर में बांटे गए कुल 17 मंडल में कल मतदान किए जाएंगे. इन 5 विधानसभा सीटों में शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, कैंट विधानसभा, रोहनिया विधानसभा और सेवापुरी विधानसभा शामिल है. जबकि अजगरा और शिवपुर विधानसभा की 2 सीटें चंदौली लोकसभा में सम्मिलित हैं. कुल 2920 पोलिंग बूथ 8 विधानसभाओं में से हैं. जिनमें मछली शहर में मतदान संपन्न हो गया है. चंदौली में शामिल 2 विधानसभाओं में जो बनारस में हैं अजगरा और शिवपुर उनमें 85 और वाराणसी की पांच विधानसभाओं में से 400 पोलिंग बूथ क्रिटिकल चिन्हित किए गए हैं.


Conclusion:वीओ-02 इस बारे में जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी जनपद में प्रयोग किया गया एक ही जगह से एक विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टी रवाना ना कर इन ए शहर के अलग-अलग इलाकों से रवाना किया जा रहा है भारी संख्या में माइक्रो ऑब्जर्वर वीडियो कैमरा लेकर मौजूद है और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है ढाई सौ जगहों पर वाराणसी में वेबकास्टिंग हो रही है और हर व्यक्ति पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा सके. जिला अधिकारी के मुताबिक अजगरा और शिवपुर जो चंदौली की 2 विधानसभा के रूप में शामिल हुई हैं उनमें 11 मॉडल बूथ बनाए गए हैं जबकि आज पिंक बूथ वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों पर और 2 पिंक बूथ चंदौली की इन 2 विधानसभा सीटों पर बने हैं. बनारस की जो 2 विधानसभा सीटें चंदौली में शामिल है अजगरा और शिवपुर इनमें 30 अप्रैल तक अपडेट की गई मतदाता सूची के मुताबिक 707932 मतदाता शामिल है जबकि वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों में 18,54541 मतदाता शामिल है कुल मिलाकर वाराणसी की इन 8 विधानसभाओं में 29,13747 मतदाता है.

बाईट- सुरेंद्र कुमार सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी

गोपाल मिश्र

9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.