मथुरा : वृंदावन स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. यहां लोग अपने पूरे परिवार के साथ बिहारी जी के दर्शन कर लाभ कमाते हैं. इसी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक अनूठी पहल शुरू की है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंदिर परिसर में बांके बिहारी जी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर बीमारी से सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है.
मथुरा स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना हजारों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो ड्रॉप कार्यक्रम एक हफ्ते के लिए शुरू किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूजा-अर्चना करने आए श्रद्धालुओं के बच्चों को पोलियो की बीमारी से बचाव के लिए पोलियो ड्रॉप पिलाकर सुरक्षित किया जा रहा है.
श्री बांके बिहारी मंदिर में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु बिहारी जी के दर्शन करने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ आते हैं. लोगों को कवर करने के लिए स्वास्थ विभाग ने यह पहल शुरू की है ताकि अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर बीमारी से बचाव किया जा सके.