सोनभद्र: सोमवार को ईद-उल-फितर के त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस फोर्स ने शहर व ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. वहीं कोविड-19 की वजह से चल रहे लॉकडाउन के मद्देनजर प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपने घरों में रहकर ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की.
ईद-उल-फितर के त्योहार के मद्देनजर डीएम एस. राजलिंगम और एसपी आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. साथ ही तैयारियों का भी जायजा लिया. वहीं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से घर पर ही ईद का त्योहार मनाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6049 पहुंचा आंकड़ा
डीएम और एसपी ने सोनभद्र जिला मुख्यालय के राबर्ट्सगंज नगर में प्रशासन और पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया. डीएम-एसपी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घर पर रहकर ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की. प्रशासन ने कहा कि, कोरोना के खतरे को देखते हुए लोग ईदगाह और मस्जिदों में न जाएं और शांतिपूर्वक ईद का त्योहार मनाए.