मथुरा: पुलिस ने लोक सभा चुनाव को देखते हुए अपनी कमर कस ली है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पुलिस जगह-जगह चेकिंग चला रही है. जिसके तहत थाना वृंदावन पुलिस और स्वाट टीम ने कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को धर दबोचा. जिसके कब्जे से 227 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है.
पकड़ी गई शराब की कीमत 15 लाख रुपये आंकी जा रही है. मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे, अभियान के तहत थाना बृंदावन पुलिस व स्वाट टीम ने एक ट्रक से बड़ी संख्या में अवैध शराब बरामद की. मुखबिर से सूचना मिली थी की एक ट्रक में छुपाकर बड़ी संख्या में शराब ले जाया जा रहा. जिसके बाद पुलिस ने सघन चेकिंग कर एक ट्रक को रोका जिसमें लकड़ियों के नीचे शराब छुपाकर ले जाई रही थी. पुलिस ने ट्रक चालक सहित शराब जब्त कर लिए.
जबकि शराब तस्कर के 2 साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि चुनावों के मद्देनजर चलाए जा रहे. अभियान के तहत एक शराब तस्कर को धर दबोचा है. वहीं पकड़ा गया शराब तस्कर मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिला का रहने वाला है जिसे शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है.