बदायूं: होली पर्व के मद्देनजर एसपी सिटी के नेतृत्व में जिले में पुलिस ने पैरामिलिट्री को साथ लेकर रूट मार्च किया. इस दौरान संदिग्ध लोगों की चेकिंग की गई. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को होली के दिन पुलिस की ड्यूटी रहेगी. एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्वक तरीके से और आपसी सौहार्द के साथ मनाएं.
होली के त्योहार के मद्देनजर जिले की पुलिस पूरी तरह सतर्क है, क्योंकि चुनावी मौसम चल रहा है और जगह-जगह चुनावी चर्चाओं का दौर भी है. ऐसे में होली के रंग में भंग न पड़ जाए, इस पर पुलिस की पैनी निगाह है. चुनाव के लिए जिले में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है, जिसको लेकर एसपी सिटी ने शहर में रूट मार्च किया.
एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिले को पैरामिलिट्री फोर्स मिल चुकी है. इसको लेकर रूट मार्च निकाला गया है. संवेदनशील इलाकों का भ्रमण भी किया गया है. उन्होंने बताया कि कहीं पर कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि होली को लेकर पुलिस जवानों के साथ-साथ पैरा मिलिट्री के जवान भी तैनात रहेंगे और किसी भी तरीके का हुड़दंग नहीं होने दिया जाएगा.