सोनभद्र: जिले के करमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एक कुंतल 67 किलो ग्राम गांजा बरामद कर किया. बरामद गांजे की कीमत 17 लाख रूपये बताई जा रही है. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया इनोवा गाड़ी में सवार दो गांजा तस्कर गांजा लेकर उड़ीसा से यूपी में किसी स्थान पर जा रहे थे. मुखबिर से सूचना मिलने पर करमा थाना क्षेत्र में एसओजी और पुलिस ने इन्हें रोका तो इनोवा गाड़ी से 9 बोरियों में भरा हुआ 117 किलो गांजा बरामद किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. गांजा तस्करों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
मंगलवार को सोनभद्र एसओजी पुलिस ने करमा थाना क्षेत्र के करमहवा गांव के पास से इनोवा गाड़ी में लदा हुआ 117 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर करमा होते हुए निकल रहे हैं. वहीं पुलिस में घेराबंदी कर इन्हें रोका. इनोवा वाहन में 9 बोरियों में भरा हुआ 1 कुंतल 67 किलो गांजा बरामद किया. इनोवा गाड़ी में सवार 2 गांजा तस्करों को वेद प्रकाश यादव निवासी वाराणसी और रंजीत वर्मा निवासी जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि उड़ीसा से होकर जनपद सोनभद्र होते हुए गांजा की बड़ी मात्रा में सप्लाई की जाती है. हाल के दिनों में गांजे की कई खेप पकड़ी भी गई है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गांजा तस्करों से पूछताछ की जा रही है, जिससे इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
सोनभद्र: पुलिस ने बरामद किया 17 लाख का गांजा - sonbhadra police
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस ने एक कुंतल 67 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है. बता देंं इसकी कीमत करीब 17 लाख बताई जा रही है.
![सोनभद्र: पुलिस ने बरामद किया 17 लाख का गांजा पुलिस ने किया गांजा बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:53:58:1598952238-up-son-01-17lakh-ka-ganza-baramad-avb-up10086-01092020144847-0109f-1598951927-334.jpg?imwidth=3840)
सोनभद्र: जिले के करमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर एक कुंतल 67 किलो ग्राम गांजा बरामद कर किया. बरामद गांजे की कीमत 17 लाख रूपये बताई जा रही है. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया इनोवा गाड़ी में सवार दो गांजा तस्कर गांजा लेकर उड़ीसा से यूपी में किसी स्थान पर जा रहे थे. मुखबिर से सूचना मिलने पर करमा थाना क्षेत्र में एसओजी और पुलिस ने इन्हें रोका तो इनोवा गाड़ी से 9 बोरियों में भरा हुआ 117 किलो गांजा बरामद किया. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. गांजा तस्करों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
मंगलवार को सोनभद्र एसओजी पुलिस ने करमा थाना क्षेत्र के करमहवा गांव के पास से इनोवा गाड़ी में लदा हुआ 117 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर करमा होते हुए निकल रहे हैं. वहीं पुलिस में घेराबंदी कर इन्हें रोका. इनोवा वाहन में 9 बोरियों में भरा हुआ 1 कुंतल 67 किलो गांजा बरामद किया. इनोवा गाड़ी में सवार 2 गांजा तस्करों को वेद प्रकाश यादव निवासी वाराणसी और रंजीत वर्मा निवासी जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से दो तमंचा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि उड़ीसा से होकर जनपद सोनभद्र होते हुए गांजा की बड़ी मात्रा में सप्लाई की जाती है. हाल के दिनों में गांजे की कई खेप पकड़ी भी गई है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गांजा तस्करों से पूछताछ की जा रही है, जिससे इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके.