चंदौलीः कोरोना संक्रमित मामले ने जनपद के अब तक के सारे आंकड़ों को पछाड़ दिया है. गुरुवार को 703 नए संक्रमित केस और 8 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्टर जारी किया है. इसमें पुलिस ने लिखा है कि ‘बात क्यों अब तक समझ ना आई, महंगी पड़ेगी लापरवाही'. इस संदेश के साथ चंदौली पुलिस ने साफ कर दिया है कि अब लोगों ने अगर लापरवाही बरती तो अंजाम भयानक हो सकता है.
सावधानी जरूरी
1- हर समय फेस कवर/मास्क पहनें.
2- साबुन व पानी से नियमित हाथ धोएं.
3-दूसरों से उचित दूरी बना कर रखें.
पुलिस लगातार इस तरह के पोस्टर जारी कर लोगों को जागरूक कर रही है. इस बार चंदौली पुलिस द्वारा जो पोस्टर सोशल मीडिया में जारी किया गया है, वह काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर जिले में तबाही मचा रही है. इस कोरोना की दूसरी लहर में कोविड पॉजिटिव की संख्या भी ज्यादा होने के साथ ही लोगों की मृत्यु दर भी ज्यादा है.
इसे भी पढ़ें-कानपुर में मौत का तांडव, एक दिन में रिकॉर्ड 476 चिताएं जलीं
पीडीडीयू नगर ज्यादा मुसीबत में
अगर कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कुल संक्रमित मामलों में पीडीडीयू नगर से ज्यादा मामले समाने आए हैं. यहां पर लापरवाही चरम पर है. प्रशासन द्वारा चेतावनी देने के बावजूद लोग बेखौफ हैं. हालांकि लोगों ने मास्क पहनना शुरू कर दिया है, पर सोशल डिस्टेंसिंग मजाक बन कर रह गया है.
जिला प्रशासन लोगों को लेकर चिंतित
गुरुवार प्राप्त आंकड़ों को देखने के बाद जिला प्रशासन चिंता में है. लोग लापरवाही बरतते जा रहें है. इसलिए पुलिस समय-समय पर पोस्टर जारी कर सोशल मीडिया में डाल रही है, ताकि लोग जागरूक हों और बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.