ETV Bharat / briefs

अंबेडकरनगर: पूर्व प्रधान की हत्या मामले में पुलिस एनकाउंटर पर उठे सवाल - अंबेडकरनगर खबर

यूपी के अंबेडकरनगर जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन बदमाशों ने शुक्रवार को एक पूर्व प्रधान की हत्या कर थी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया था, जबकि एक बदमाश को मरणासन्न कर दिया था. वहीं पुलिस की मानें तो एक बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है.

etv bharat
पूर्व प्रधान की हत्या मामले में सवालों के घेरे में आई पुलिस एनकाउंटर की कहानी
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 6:28 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनगी के पूर्व प्रधान की हत्या के कुछ ही घण्टे बाद एक हत्यारे के एनकाउंटर की कहानी रचने के बाद पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. दरअसल जिस अपराधी को एनकाउंटर में मारने की कहानी बतातक पुलिस वाहवाही लेने के फिराक में है, उसे ग्रामीणों ने पहले ही मारकर मरणासन्न कर दिया था. बदमाशों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब एनकाउंटर और पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनगी निवासी धर्मेंद्र वर्मा शुक्रवार दोपहर उतरेथू बाजार के एक बीज भंडार की दुकान पर बैठे थे. मौके पर पहुंचे तीन असलहाधारी बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इससे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. गोली मारते समय मौके पर मौजूद रामभवन बदमाशों से भिड़ गए. बदमाशों ने इन पर भी फायर झोंक दिया, जिससे राम भवन के हाथ में गोली जा लगी. गोलियों की तड़तड़ाहट सुन आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए और दोनों बदमाशों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक बदमाश जो गन्ने के खेत मे छुपा था, उसे पीट कर मरणासन्न कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बदमाश के चेहरे को मिट्टी का तेल छिड़क जला दिया था, जिसे पुलिस ने किसी तरह बुझाया और इलाज के लिये भर्ती कराया.

ऐसे रची गई एनकाउंटर की कहानी
हत्या के वारदात के कुछ ही घण्टे बाद पुलिस ने यह दावा कि एक बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. जिसे जिला अस्पताल भेजा गया और वहां पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई. पुलिस अपने इस कार्य से अभी वाहवाही लूट ही रही थी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. दरअसल जिस बदमाश को क्रॉस फायरिंग में पुलिस मार गिराने का दावा कर रही है. वायरल वीडियो में उसी अपराधी को भीड़ बेहरमी से पीटती हुई दिख रही है और उसको पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया था. भीड़ ने एक बदमाश का चेहरा जला दिया था, जबकि दूसरे को मरणासन्न कर छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि इसी मरणासन्न अपराधी का पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूर पर ही एनकाउंटर कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि इस मरणासन्न हालत में आखिरकार कोई अपराधी भाग कैसे सकता है.

मामले को लेकर एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची तो एक हमलावर को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं दूसरे हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीसरा बदमाश जब वहां से भागने लगा तो पुलिस ने काम्बिंग की. बचकर भागने के चक्कर में उसने पुलिस पर फायर किया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी.

अंबेडकरनगर: जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनगी के पूर्व प्रधान की हत्या के कुछ ही घण्टे बाद एक हत्यारे के एनकाउंटर की कहानी रचने के बाद पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. दरअसल जिस अपराधी को एनकाउंटर में मारने की कहानी बतातक पुलिस वाहवाही लेने के फिराक में है, उसे ग्रामीणों ने पहले ही मारकर मरणासन्न कर दिया था. बदमाशों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब एनकाउंटर और पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिनगी निवासी धर्मेंद्र वर्मा शुक्रवार दोपहर उतरेथू बाजार के एक बीज भंडार की दुकान पर बैठे थे. मौके पर पहुंचे तीन असलहाधारी बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. इससे धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. गोली मारते समय मौके पर मौजूद रामभवन बदमाशों से भिड़ गए. बदमाशों ने इन पर भी फायर झोंक दिया, जिससे राम भवन के हाथ में गोली जा लगी. गोलियों की तड़तड़ाहट सुन आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए और दोनों बदमाशों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक बदमाश जो गन्ने के खेत मे छुपा था, उसे पीट कर मरणासन्न कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बदमाश के चेहरे को मिट्टी का तेल छिड़क जला दिया था, जिसे पुलिस ने किसी तरह बुझाया और इलाज के लिये भर्ती कराया.

ऐसे रची गई एनकाउंटर की कहानी
हत्या के वारदात के कुछ ही घण्टे बाद पुलिस ने यह दावा कि एक बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. जिसे जिला अस्पताल भेजा गया और वहां पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई. पुलिस अपने इस कार्य से अभी वाहवाही लूट ही रही थी कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. दरअसल जिस बदमाश को क्रॉस फायरिंग में पुलिस मार गिराने का दावा कर रही है. वायरल वीडियो में उसी अपराधी को भीड़ बेहरमी से पीटती हुई दिख रही है और उसको पीट पीट कर मरणासन्न कर दिया था. भीड़ ने एक बदमाश का चेहरा जला दिया था, जबकि दूसरे को मरणासन्न कर छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि इसी मरणासन्न अपराधी का पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूर पर ही एनकाउंटर कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि इस मरणासन्न हालत में आखिरकार कोई अपराधी भाग कैसे सकता है.

मामले को लेकर एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंची तो एक हमलावर को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं दूसरे हमलावर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीसरा बदमाश जब वहां से भागने लगा तो पुलिस ने काम्बिंग की. बचकर भागने के चक्कर में उसने पुलिस पर फायर किया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.