हरदोई: जिले में बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में शिक्षक हत्याकांड का आरोपी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. मुठभेड़ के दौरान उसका एक अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. घायल बदमाश के खिलाफ हरदोई और आसपास के जिलों में हत्या और लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी रक्षपाल बेहद ही शातिर किस्म का अपराधी है. जिसके खिलाफ हरदोई सहित अन्य जिनपदों में भी हत्या और लूट से संबंधित दर्जनों मामले दर्ज हैं. यह थाना मझिला का हिस्ट्रीशीटर बदमाश था. जिसने महज चंद रुपये लूटने के लिए विरोध करने पर शिक्षक की स्कूल से वापस लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसे पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. जबकि इसका साथी मौके से भागने में सफल रहा. इसके साथी हरीराम की सरगर्मी से तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
29 जनवरी को विकासखंड पिहानी के निपनिया गांव में एक शिक्षक सुशील कुमार गुप्ता की लूट के इरादे से रक्षपाल ने हत्या कर कर फरार हो गया था. तभी से कोतवाली पिहानी पुलिस इसे लगातार ट्रेस कर रही थी. इसके आने की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी पुलिस ने जाल बिछाकर इसे रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान हिस्ट्रीशीटर अपराधी रक्षपाल ने रुकने की बजाय पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से रक्षपाल घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. रक्षपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.