जौनपुर : मुंगराबादशाहपुर में बीते सोमवार को हुए युवती के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. मामले में पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में अपहरणकर्ता और युवती के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है.
मुंगराबादशाहपुर थाने से 50 कदम दूरी पर सोमवार की भोर में कूड़ा फेंकने निकली युवती का स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. इसके बाद परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
मंगलवार की सुबह पुलिस ने भरही नगर के पास अभियुक्त नफीस और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार करते हुए अपहर्ता को छुड़ा लिया. साथ ही मामले में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली. इसके बाद जब पुलिस ने नफीस से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह और अपहर्ता प्रेमी-प्रेमिका हैं और उनके बीच प्रेम संबंध करीब डेढ़ साल से है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.