शाहजहांपुर: जिले में बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों से पुलिस ने जुर्माना वसूला साथ ही भविष्य में मास्क लगाकर बाहर निकलने की हिदायत देकर छोड़ दिया. अभी तक पुलिस ने बिना मास्क पहने लोगों से 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.
पुलिस अधीक्षक ने जिले के कई थाना क्षेत्रों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया है, जिसके तहत खिरनी बाग चौराहा, अंटा चौराहा, केरूगंज बरेली मोड़, सुभाष चौराहा और थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र में चेकिंग की गई. यहां पुलिस ने पैदल गश्त करते हुए लॉकडाउन के पालन की हिदायत दी और विभिन्न वाहनों में बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थान पर घूम रहे लोगों से 100-100 रुपये का जुर्माना वसूल किया. इस दौरान पुलिस ने 100 व्यक्तियों का चालान करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया.