कासगंज: जिले की पुलिस के बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर गिरोह को धर दबोचा है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से असलहा, कारतूस सहित एक एसेंट कार बरामद की है.
क्या है पूरा मामला:
- ये गिरोह अंधेरे का फायदा उठाकर शराब की दुकानों को काटकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
- क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि यह गिरोह रात के अंधेरे में निकलता था और बंद पड़ी शराब की दुकानों को काटकर उनमें से शराब की पेटियों पर हाथ साफ कर देता था.
- चोरी की गई शराब को यह गिरोह आस-पास के गांवों में फुटकर में बेचते थे.
- इस मामले में गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.