मथुरा : जिला पुलिस ने वाहन लूट करने वाले गैंग के एक सदस्य को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करते हुए पिछले माह हुई बोलेरो लूट का खुलासा कर दिया. इस दौरान पुलिस ने लूटी गई बोलेरो और एक तमंचा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि यह गैंग उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य कई प्रदेशों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं.
बता दें कि 29 मार्च 2019 को थाना वृंदावन क्षेत्र के गांव बघेरा के जंगल में चार अज्ञात बदमाशों ने एक बोलेरो की लूट की घटना को अंजाम दिया था. रविवार को पुलिस ने मामले में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए लूट का खुलासा कर दिया.
एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने राधा कुंड रोड पर बघेरा बाटी चौराहे के पास वाहन लूट करने वाले गैंग के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान उसके अन्य 3 साथी मौके से भागने में सफल रहे. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.