शाहजहांपुर: जिले में एक लकड़ी व्यापारी के घर चोरी का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. यहां कई वर्षों से घर में काम करने वाले नौकर ने ही व्यापारी मालिक के घर में चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. नौकर ने घर में रखे 10 लाख रुपये और ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया. फिल्हाल पुलिस ने नौकर के पास से 10 लाख रुपये, नकद और ज्वैलरी बरामद कर जेल भेज दिया है.
मामला थाना कांट के क्षेत्र के अर्करारसूलपुर गांव का है, जहां 28 तारीख की रात को लकड़ी व्यापारी उमा चरण के घर में सेफ और बक्सा खोलकर 10 लाख रुपये और जेवरात और मोबाईल चोरी हो गया था. सूचना के आधार पर थाना कांट में बनाम अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया. चोरी की इस घटना को एस. आनन्द पुलिस अधीक्षक की ओर से गम्भीरता से लेते हुए संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में 3 पुलिस टीमें गठित की गई थीं.
साथ ही कहा गया था कि घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए कड़े निर्देश दिए गए थे. पुलिस टीम की ओर से गहनता से सुरागरसी और पतारसी की गई, जिसमें उमाचरण के घर में काम करने वाले नौकर रामजीत का नाम प्रकाश में आया. नौकर रामजीत को मुखबिर की सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह ददरौल मोड़ से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किए गए 10 लाख रुपये और जेवरात और व्यापारी का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस वी.एस पब्लिक स्कूल के पास खेत से बरामद किया गया. फिलहाल व्यापारी के घर में चोरी करने वाले नौकर को पुलिस ने जेल भेज दिया है.