आगरा : हरीपर्वत थाना क्षेत्र के गन हाउस में हुई चोरी के शेष आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन पिस्टल, कारतूस और बैट्री बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों में डॉन नामक आरोपी को जब मीडिया के सामने लाया गया, तो वह फूट-फूट कर रोने लगा. वहीं पुलिस ने पकड़ में आए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
दरअसल, हरीपर्वत थाना क्षेत्र में 20 मार्च की रात बंदूक की दुकान में चोरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 मार्च को नैना और अइया नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, पकड़े गए इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 3 रिवाल्वर और 3 पिस्टल बरामद किया था.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2831089_396_d2da6322-a42d-41e0-b473-23f993cec4dc.png)
वहीं बुधवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों लखन पुत्र श्याम बाबू, शेखर पुत्र अमर सिंह और इकराम उर्फ डॉन को गिरफ्तार किया है. पुलिस के पकड़ में आए आरोपियों के पास से 3 पिस्टल, 10 कारतूस व दो चोरी की बैटरी बरामद की है.
एएसपी गोपाल चौधरी के मुताबिक दुकानदार के यहां कई बार पूर्व में चोरी हो चुकी है. जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था न रखने के चलते लाइसेंस निरस्त करने को पत्र लिखा गया है.