ETV Bharat / briefs

फतेहपुर: सात शराब तस्कर गिरफ्तार, 3 भट्ठियां नष्ट - फतेहपुर क्राइम

यूपी के फतेहपुर में पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने कंजरन डेरा गांव में छापेमारी की. इस दौरान संचालित हो रहीं तीन भट्ठियां, 70 लीटर शराब और 7 क्विंटल लहन मौके से प्राप्त हुआ. वहीं पुलिस ने मौके से सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
शराब तस्करों पर पुलिस का चला चाबुक
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:38 PM IST

फतेहपुर: जिले में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी करते हुए लहन और भठ्ठियों को नष्ट किया है. साथ ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक जहानाबाद थाना पुलिस को क्षेत्र में अवैध शराब की भट्ठियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी. इसके आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ कंजरन डेरा गांव में छापेमारी की. इस दौरान तीन भट्ठियां संचालित होते, 70 लीटर शराब और 7 क्विंटल लहन मौके से प्राप्त हुआ. लहन को पुलिस ने तत्काल नष्ट कर दिया.

छापेमारी से आरोपियों में हड़कंप मच गया. वे भागने में सफल होते इससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में कमल, अमित, राजेश्वरी, शिव सिंह, अवतार, केशकली और कमल सिंह शामिल हैं. सभी आरोपी गांव कंजरनडेरा जाफरपुर सिठर्रा के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बताते चलें कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने 24 जून को बड़ी कार्रवाई की थी. जिले की बिंदकी कोतवाली अंतर्गत कंचनपुर गांव में छापेमारी करते हुए 50 भठ्ठियों को नष्ट किया था. साथ ही साथ मौके से प्राप्त 25 क्विंटल लहन, सात सौ लीटर अवैध देशी शराब को नष्ट करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

फतेहपुर: जिले में अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी करते हुए लहन और भठ्ठियों को नष्ट किया है. साथ ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक जहानाबाद थाना पुलिस को क्षेत्र में अवैध शराब की भट्ठियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी. इसके आधार पर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ कंजरन डेरा गांव में छापेमारी की. इस दौरान तीन भट्ठियां संचालित होते, 70 लीटर शराब और 7 क्विंटल लहन मौके से प्राप्त हुआ. लहन को पुलिस ने तत्काल नष्ट कर दिया.

छापेमारी से आरोपियों में हड़कंप मच गया. वे भागने में सफल होते इससे पहले पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में कमल, अमित, राजेश्वरी, शिव सिंह, अवतार, केशकली और कमल सिंह शामिल हैं. सभी आरोपी गांव कंजरनडेरा जाफरपुर सिठर्रा के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बताते चलें कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए पुलिस ने 24 जून को बड़ी कार्रवाई की थी. जिले की बिंदकी कोतवाली अंतर्गत कंचनपुर गांव में छापेमारी करते हुए 50 भठ्ठियों को नष्ट किया था. साथ ही साथ मौके से प्राप्त 25 क्विंटल लहन, सात सौ लीटर अवैध देशी शराब को नष्ट करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.