ETV Bharat / briefs

चौराहे पर अंधाधुंध फायरिंग करने वाले युवकों में से एक आरोपी गिरफ्तार

मथुरा में शादी समारोह के दौरान बारात में फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के साथ फायरिंग करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 3, 2021, 1:02 AM IST

मथुरा: सोशल मीडिया पर वायरल फायरिंग के एक वीडियो के मामले में वृन्दावन थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानीघाट चौराहे पर शादी समारोह के दौरान शराब पीने को लेकर हुए विवाद में वर और वधू पक्ष से कुछ लोग आमने-सामने आ गए थे और दोनों के बीच में जमकर बवाल हुआ था. इस बीच दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग भी की गई थी. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था.

यह भी पढ़ें: साधु की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका



वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपियों में से 32 वर्षीय चांद बाबू उर्फ गुड्डो पुत्र कलुआ निवासी राधानिवास मस्जिद वाली गली थाना वृन्दावन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को वृन्दावन टैम्पो स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल को करीब 10 बजे रात में पानीघाट चौराहे के पास परिक्रमा मार्ग पर मीरा भवन में आई आकाश यादव की बारात में बारातियों के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच में विवाद हुआ और कई राउंड फायरिंग भी हुई. इसके साथ ही शादी समारोह के दौरान कोविड गाइडलाइन के निर्देशों का उल्लघंन किया गया.


एक आरोपी गिरफ्तार

फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ युवक आपस में झगड़ते हुए, पथराव करते, लाठी-डंडे चलाते और फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.

मथुरा: सोशल मीडिया पर वायरल फायरिंग के एक वीडियो के मामले में वृन्दावन थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानीघाट चौराहे पर शादी समारोह के दौरान शराब पीने को लेकर हुए विवाद में वर और वधू पक्ष से कुछ लोग आमने-सामने आ गए थे और दोनों के बीच में जमकर बवाल हुआ था. इस बीच दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग भी की गई थी. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था.

यह भी पढ़ें: साधु की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका



वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपियों में से 32 वर्षीय चांद बाबू उर्फ गुड्डो पुत्र कलुआ निवासी राधानिवास मस्जिद वाली गली थाना वृन्दावन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को वृन्दावन टैम्पो स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल को करीब 10 बजे रात में पानीघाट चौराहे के पास परिक्रमा मार्ग पर मीरा भवन में आई आकाश यादव की बारात में बारातियों के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच में विवाद हुआ और कई राउंड फायरिंग भी हुई. इसके साथ ही शादी समारोह के दौरान कोविड गाइडलाइन के निर्देशों का उल्लघंन किया गया.


एक आरोपी गिरफ्तार

फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ युवक आपस में झगड़ते हुए, पथराव करते, लाठी-डंडे चलाते और फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.