मथुरा: आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा कमर कस ली गई है, जिसके चलते पुलिस अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में थाना मांट पुलिस द्वारा आगामी चुनाव के दृष्टिगत शांति भंग करने वाले 8 अभियुक्तगणों को धारा 151, 107 और 116 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है. आठों अभियुक्त अपने-अपने प्रधान प्रत्याशी के समर्थन में वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देशन के बाद वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए और चुनाव में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिस क्रम में थाना मांट प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान वृंदावन चौराहे से अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए वोटरों को लुभाने का प्रयास करते हुए शांति भंग कर रहे आठ अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है. जिन पर कार्रवाई की जा रही है.
वोटरों को लुभाने का कर रहे थे प्रयास
जनपद मथुरा की थाना मांट पुलिस द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोटरों को लुभाने का प्रयास करने वाले 8 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है. आगामी पंचायत चुनाव को पारदर्शी निष्पक्ष शांतिपूर्वक कराने के लिए मथुरा पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है.