चंदौली: जिले में पुलिस की सख्ती के बावजूद कुछ दुकानदार कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का है. शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने कोविड नियमों के उल्लंघन करने के मामले में प्रतिष्ठित चेतमणि ज्वेलर्स के मालिक को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बना शराबियों का महफूज ठिकाना
शटर गिराकर चल रही थी दुकान
जिले में दुकान या प्रतिष्ठान खोलने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पहले से ही समय सीमा तय कर दी गई है. इसके बाद भी दुकान मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को प्रतिष्ठित चेतमणि ज्वेलर्स ने कोविड-19 के नियमों को दरकिनार कर अपनी दुकान खोली. बाहर से शटर बंद था, लेकिन दुकान के अंदर ग्राहक भरे थे. इस बात की भनक लगते ही पुलिस दुकान पर पहुंची. पुलिस को देख दुकान संचालक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अपने साथ थाने ले गई.
पुलिस ने व्यापारी को किया गिरफ्तार
जिले में कोरोना के तकरीबन 15000 मामले सामने आ चुके हैं और 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. फिर भी व्यवसायी लगातार कोविड नियमों को तार-तार कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा 12 से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन दुकानदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल एनएन सिंह ने बताया कि पुलिस ने कोविड नियमों का उल्लंघन करने के मामले में व्यापारी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.