वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन करने के बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे. गुरूवार की तरह एक रोड शो की शक्ल में प्रधानमंत्री का नामांकन जुलुस शुरू होगा. पीएम मोदी के नामांकन के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद भरेंगे नामांकन-
- पीएम मोदी का नामांकन आज.
- बाबा काल भैरव के दर्शन के बाद दाखिल करेंगे नामांकन.
- पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल.
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी रहेंगे मौजूद.
- कार्यक्रम में सामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे.
- नेताओं की मौजूदगी में पीएम मोदी कार्यकर्ता बैठक को करेंगे संबोधित.
- पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी.
वाराणसी में गुरूवार को बृहद रोड शो होने के बाद आज एक बार फिर से नामांकन जुलुस में भी बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगाने की तैयारी किए हुई है. जिसके लिए चौराहों से लेकर अलग-अलग जो प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारियां हुई है.