बरेली:लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. बरेली में रविवार को केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी संतोष गंगवार के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जहां एक ओर राहुल गांधी पर हमला बोला वहीं केंद्रीय मंंत्री चुनाव आयोग के मना करने के बावजूद भी पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक का जिक्र करना नहीं भूले. इस दौरान पीयूष गोयल मंच पर चढ़ने के दौरान गिरने से बाल-बाल बचे.
जिले में विजय संकल्प सभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बरेली में शुरू हुई कई योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हमने बरेली का नाम पहले फिल्मों में और गानों में ही सुना था. यहां के विकास कार्य की खबर हमें अब सुनने को मिल रही है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज मोदी जी की नीतियां घर- घर पहुंच रही हैं. चाहे उज्जवला योजना हो या सौभाग्य योजना, इन सभी योजनाओं से भारत का हर घर लाभान्वित हुआ है.
वही मंच से ही उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार हमने 73 सीटें जीती थीं. मगर इस बार हम 74 सीट जीतेंगें. उन्होंने कहा कि अब हमारी बहन स्मृति ईरानी की जीत लगभग तय है, कांग्रेस नेता ने अपने हथियार डाल दिए हैं. वह इतना डर गए हैं कि अमेठी के आस-पास का जिला ही नहीं बल्कि यूपी छोड़कर केरल जा रहे हैं.
जनसभा में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संतोष गंगवार और आंवला से धर्मेंद्र कश्यप को भारी मतों से जीतने की अपील भी. विजय संकल्प कार्यक्रम में बरेली शहर के सभी विधायक महापौर अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.