मथुरा: यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को 4.79 लाख करोड़ का बजट पेश किया. पिछले बजट के मुकाबले यह बजट 12 प्रतिशत अधिक है. बजट के बाद सीएम योगी ने इसे यूपी के इतिहास का सबसे बड़ बजट बताया.
प्रदेश सरकार के बजट पेश होते ही कान्हा की नगरी मथुरा में लोग टकटकी लगाए बैठे हुए थे. लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा वृंदावन के लिए कई सौगात दी. योगी सरकार के बजट को लोगों ने अच्छा बताया . लोगों में खुशी का माहौल है. मथुरा वृंदावन के लिए ऑडिटोरियम की घोषणा, डेयरी फार्म के लिए करोड़ों का बजट दिया है. वहीं मथुरा वृंदावन मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचते सैलानियों को अच्छी सुविधाएं मिलेगी .
योगी सरकार के बजट पेश होते ही लोगों के चेहरे खिल गए. मथुरा वृंदावन में कई सौगातें दी गई है. देश-विदेश से सेलानी मथुरा वृंदावन के मंदिर दर्शन करने पहुंचते हैं. सैलानियों को अच्छी सुविधाएं मिलेगी. योगी सरकार ने 125 करोड़ का बजट तीर्थ सुविधाओं के लिए दिया. वही मथुरा- वृंदावन में 8 करोड रुपए का ऑडिटोरियम बनेगा .वृंदावन शोध संस्था के सुंदरीकरण के लिए भी एक करोड़ का बजट दिया गया है.
दरअसल ब्रज में कुंडों की हालत को देखते हुए योगी सरकार ने सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपए का बजट दिया है. वही संस्कृति विभाग द्वारा मथुरा वृंदावन के मध्य 8 करोड रुपए की लागत से ऑडिटोरियम तैयार होगा . वृंदावन शोध संस्था के सुंदरीकरण के लिए 1 करोड़ पर का बजट प्रस्तावित किये गये बजट को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है.