मऊ: रमजान के पाक महीने के आखिरी शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अलविदा जुमा की नमाज अपने घर पर अदा की. जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की थी. जिसे देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहकर अलविदा जुमे की नमाज अदा की. उधर, इस दौरान जिले के सभी मस्जिदों पर पुलिस की तैनाती रही. जिससे लोग एकत्रित न हो.
पूरे रमजान माह के दौरान लोगों ने अपने घर पर ही नमाज अदा की. साथ ही कोरोना के खतरे को देखते हुए लोग घरों से भी कम बाहर निकल रहें हैं. वहीं अलविदा जुमा की नमाज को देखते हुए जिला प्रशासन और शहर काजी ने संदेश जारी करके लोगों से अपील की थी कि सभी घर पर ही नमाज अदा करें. जैसा कि उन्होंने पूरे रमजान माह के दौरान किया है.
वहीं शुक्रवार के दिन प्रशासन और समुदाय के सम्भ्रांत लोगों की अपील का असर दिखाई दिया. लोगों ने घर से ही नमाज को अदा किया. साथ ही कोई भी शख्स मस्जिद में नमाज पढ़ने नहीं आया.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5521 पहुंचा आंकड़ा
साथ ही इस दौरान जिले की सभी मस्जिदों पर फोर्स की तैनाती रही. ताकि किसी प्रकार से भीड़ की स्थिति न बने. लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न करें इसके लिए पुलिस फोर्स जिले में भ्रमण करती रही.