जौनपुर : मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के सलखापुर गांव के लोगों ने जनप्रतिनिधियों के विकास कार्य को लेकर बरती गई निष्क्रियता के कारण मतदान बहिष्कार करने की धमकी दी है. उनका कहना है कि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे. लोगों का कहना है कि उनके गांव में सिर्फ एक शौचालय बनवाया गया है. साथ ही आयुष्मान भारत कार्ड और पेंशन की सुविधा किसी को नहीं मिली है और रोड, लाइट, नाली आदि की समस्याएं बनी हुईं हैं, जिसके कारण हम लोगों ने मतदान बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.
- मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के सलखापुर गांव के लोगों ने मतदान बहिष्कार करने की धमकी दी है.
- गांव के लोगों ने शुक्रवार को एक ज्ञापन जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को सौंपा.
- मामले में जिलाधिकारी ने जांच करने की बात कही है.
- गांव के लोगों का कहना है की गांव में अभी तक रोड नहीं है. हम लोग अपनी जमीन में चकरोड बनाकर काम चला रहे हैं.
- गांव वालों का कहना है कि गांव में केवल एक शौचालय बनवाया गया है. लाइट, नाली की भी समस्या है.
हमारे गांव के पात्र लोगों को किसी भी सरकार योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया है. अगर हमें न्याय नहीं मिला तो पूरा गांव एकजुट होकर चुनाव का बहिष्कार करेगा.
-समाजसेवी श्रवण कुमार चौबे