झांसी: आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित ठिकानों पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर लोगों ने सेना की सराहना की है.झांसी के लोगों ने वायुसेना की इस कार्रवाई को अंजाम देने वाले जांबाजों को शुभकामना दी.लोग यह भी कह रहे हैं कि पुलवामा हमले के बाद ऐसी कार्रवाई की बेहद सख्त जरूरत थी.
झांसी के लोगों का कहना हैकि भारतीय वायु सेना के जिन जांबाजों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है, उनके हौसले को देश की ओर से सलाम किया जाना चाहिए. भारत को अभी और बड़ी कार्रवाई की जरूरत है. पाकिस्तान इस तरह की ओछी हरकत कई बार कर चुका है पर अभी तक भारत ने उस पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की थी. जिससे पाकिस्तान का हौसला बढ़ गया था.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलवामा में जिस तरह की कार्रवाई आतंकियों ने की थी, उसका बदला लिया गया है वह काबिले तारीफ है.पाकिस्तान के साथ सभी तरह की बातचीत बन्द कर उसके खिलाफ लगातार इस तरह की कार्रवाई की जानी चाहिये.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सीआरपीएफ के जवानों की शहादत से झांसी में भी लोग बेहद आक्रोशित थे.लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग विभिन्न संगठन उठा रहे थे. अब पाकिस्तान के खिलाफ हुई इस कार्रवाई को लोग पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला मान रहे हैं.