ETV Bharat / briefs

जौनपुर: एयर स्ट्राइक की जवाबी कार्रवाई से जश्न का माहौल - celebration on air strike

पुलवामा हमले के बदले में पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई से पूरे देश में जश्न का माहौल है. जौनपुर में इस कार्रवाई के बाद लोग बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.

नगर में एयर स्ट्राइक के बाद जश्न का माहौल.
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 12:47 PM IST

जौनपुर:पुलवामा हमलेके ठीक12 दिन बादभारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइककरके पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया.पुलवामा हमलेके बाद सेही पूरा देश गुस्से में था. पाकिस्तान पर जवाबी हमला बोलकर सेना ने अपने मंसूबे भी जता दिेए.सेना की इस जवाबी कार्रवाई के बादसे पूरे देश में जश्नका माहौल है.इसी कड़ी में जौनपुर मेंइस कार्रवाई दूसरे दिनआतिशबाजी औरमिठाईबांटकर जश्न मनाया गया. लोगों ने इसे शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुएपाकिस्तानीआतंकी ठिकानों परबड़ी कार्रवाई को सही करार दिया है.

नगर में एयर स्ट्राइक के बाद जश्न का माहौल.

भारतीय वायुसेना नेसेना ने एयर स्ट्राइक करके पीओके मेंचल रहे जैशमोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. यह आतंकिस्तान में भारत की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. लोगों का कहना है किपाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है, अब जाकर उनका सीना चौड़ा हुआ है.

जौनपुर:पुलवामा हमलेके ठीक12 दिन बादभारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइककरके पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया.पुलवामा हमलेके बाद सेही पूरा देश गुस्से में था. पाकिस्तान पर जवाबी हमला बोलकर सेना ने अपने मंसूबे भी जता दिेए.सेना की इस जवाबी कार्रवाई के बादसे पूरे देश में जश्नका माहौल है.इसी कड़ी में जौनपुर मेंइस कार्रवाई दूसरे दिनआतिशबाजी औरमिठाईबांटकर जश्न मनाया गया. लोगों ने इसे शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुएपाकिस्तानीआतंकी ठिकानों परबड़ी कार्रवाई को सही करार दिया है.

नगर में एयर स्ट्राइक के बाद जश्न का माहौल.

भारतीय वायुसेना नेसेना ने एयर स्ट्राइक करके पीओके मेंचल रहे जैशमोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. यह आतंकिस्तान में भारत की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. लोगों का कहना है किपाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है, अब जाकर उनका सीना चौड़ा हुआ है.

Intro:जौनपुर।।27feb।। पुलवामा में हुई आतंकी घटना के 12 वे दिन भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइकर के बदला ले लिया ।पूरे देश में घटना के दिन से ही जनता में आक्रोश था। पुलवामा की घटना का बदला जल्द से जल्द लिया जाए। अब सेना की इस कार्रवाई की सफलता से पूरे देश में उत्साह और खुशी का माहौल है। जौनपुर में भी आज दूसरे दिन करवाई का जश्न मनाया गया। दिन में पटाखे , बम और आतिशबाजी फोड़कर लोगों ने दिवाली मना ली। मिठाईयां खिलाकर एक दूसरों के साथ खुशियां भी मनाई । लोगों ने से पाकिस्तान कि आतंकी ठिकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करार दिया और सैनिकों की शहादत की सच्ची श्रद्धांजलि बताया।


Body:वीओ- फुल मामा की घटना के बाद पूरे देश में सैनिकों की शहादत को लेकर श्रद्धांजलि का दौर चला। जनता से यही आवाज आई कि सैनिकों की शहादत का बदला लेना ही होगा। भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान की एलओसी पर चल रहे जैसे मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए। इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जश्न और खुशी का माहौल है। जौनपुर में भी आज दूसरे दिन रोडवेज बस स्टैंड के पास लोगों ने पटाखे आतिशबाजी और बम फोड़कर खुशियां मनाई ।इस इस कार्रवाई से खुश होकर लोगों ने दिवाली मनाई । वही कुछ लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भी जश्न मनाया ।लोगों ने बताया यह गर्व का क्षण है । आज उनका सीना चौड़ा हो गया क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।


Conclusion:सीमा कि कार्रवाई के बाद जश्न मना रहे रोहित ने बताया की इस कार्रवाई से उनकी कलेजे में ठंडक पहुंची है और वह इस कार्रवाई से खुश होकर आतिशबाजी जलाई।

बाइट-रोहित -खुशी मनाते लोग

Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.