जौनपुर:पुलवामा हमलेके ठीक12 दिन बादभारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइककरके पाकिस्तान को करारा जवाब दे दिया.पुलवामा हमलेके बाद सेही पूरा देश गुस्से में था. पाकिस्तान पर जवाबी हमला बोलकर सेना ने अपने मंसूबे भी जता दिेए.सेना की इस जवाबी कार्रवाई के बादसे पूरे देश में जश्नका माहौल है.इसी कड़ी में जौनपुर मेंइस कार्रवाई दूसरे दिनआतिशबाजी औरमिठाईबांटकर जश्न मनाया गया. लोगों ने इसे शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुएपाकिस्तानीआतंकी ठिकानों परबड़ी कार्रवाई को सही करार दिया है.
भारतीय वायुसेना नेसेना ने एयर स्ट्राइक करके पीओके मेंचल रहे जैशमोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. यह आतंकिस्तान में भारत की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. लोगों का कहना है किपाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है, अब जाकर उनका सीना चौड़ा हुआ है.