ETV Bharat / briefs

जिले में ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए लोगों ने मंत्री से मांगी मदद - बहराइच कोरोना अस्पताल

बहराइच में ऑक्सीजन की समस्या लगातार बढ़ रही है. जिसको देखते हुए लोगों ने कैसरगंज क्षेत्र के विधायक से मदद की गुहार लगाई.

मंत्री से मांगी लोगों ने मदद
मंत्री से मांगी लोगों ने मदद
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 2:30 AM IST

बहराइचः जिले में ऑक्सीजन की किल्लत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. 2 दिन पहले ऑक्सीजन के लिए एक डॉक्टर ने अपने प्राइवेट नर्सिंग होम मे भर्ती मरीजों के लिये खत्म हो रही ऑक्सीजन के लिए सीएमओ के सामने हाथ पैर तक जोड़ लिए थे. पहले भी ऑक्सीजन की वजह से कई मरीज प्रभावित हो चुके हैं. कई मरीज ऑक्सीजन की कमी के चलते दम भी तोड़ चुके हैं.

यह भी पढे़ं: मंत्री ने जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए दिए पचास लाख रुपये

टूटेगी कोरोना की चेन

जिले के लोगों ने बहराइच के कैसरगंज से विधायक और कैबिनेट सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से ऑक्सीजन के लिए गुहार लगाई है. सहकारिता मंत्री ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से बात की है. उन्होंने बताया कि सीएम ने आश्वस्त किया है कि आक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. मंत्री ने बताया कि जिलाधिकारी से भी उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली है. जिले में पर्याप्त आक्सीजन मौजूद है. यहां आवश्यकता से अधिक आक्सीजन उत्पादन क्षमता की इकाई संचालित है. उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप जीवनशैली अपनाने को कहा है. उन्होंने लोगों से कहा है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और मास्क का प्रयोग जरूर करें. इससे कोरोना की चेन तोड़ने में सहायता मिलेगी.

बहराइचः जिले में ऑक्सीजन की किल्लत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. 2 दिन पहले ऑक्सीजन के लिए एक डॉक्टर ने अपने प्राइवेट नर्सिंग होम मे भर्ती मरीजों के लिये खत्म हो रही ऑक्सीजन के लिए सीएमओ के सामने हाथ पैर तक जोड़ लिए थे. पहले भी ऑक्सीजन की वजह से कई मरीज प्रभावित हो चुके हैं. कई मरीज ऑक्सीजन की कमी के चलते दम भी तोड़ चुके हैं.

यह भी पढे़ं: मंत्री ने जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए दिए पचास लाख रुपये

टूटेगी कोरोना की चेन

जिले के लोगों ने बहराइच के कैसरगंज से विधायक और कैबिनेट सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा से ऑक्सीजन के लिए गुहार लगाई है. सहकारिता मंत्री ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चिकित्सा मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से बात की है. उन्होंने बताया कि सीएम ने आश्वस्त किया है कि आक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी. मंत्री ने बताया कि जिलाधिकारी से भी उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली है. जिले में पर्याप्त आक्सीजन मौजूद है. यहां आवश्यकता से अधिक आक्सीजन उत्पादन क्षमता की इकाई संचालित है. उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप जीवनशैली अपनाने को कहा है. उन्होंने लोगों से कहा है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और मास्क का प्रयोग जरूर करें. इससे कोरोना की चेन तोड़ने में सहायता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.