बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के कूढ़वा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस खूनी संघर्ष में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं पांच लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
कूढ़वा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक युवक पर दबंग लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े और उसको बुरी तरीके से पीट दिया. घायल हालत में युवक राम बक्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी पंकज पांडेय ने आरोपी दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. लालगंज थाने की पुलिस ने दबंगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
जमीन विवाद को लेकर पहले भी हो चुकी है मारपीट
पीड़ित परिजनों के मुताबिक जमीन का विवाद पड़ोसियों से कई सालों से चला आ रहा था. इससे पहले भी कई बार जमीन को लेकर मारपीट भी हो चुकी है, लेकिन इस बार एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के रामबख्श नाम के युवक को बुरी तरह से पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए. एडिशनल एसपी पंकज पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम करने के लिए वे खुद घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे और गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. वहीं कुछ लोग घायल हैं, इनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर हैं.