फर्रुखाबाद : जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली के पास शुक्रवार रात टेंपो की मैजिक से भीषण टक्कर हो गई. इसमें टेंपो सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए. घायलों को जिले के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायनपुर के कुछ लोग तिलक समारोह में जिले के संकिसा गांव गए हुए थे.
- शुक्रवार रात टेंपो में सवार सभी लोग वापस आ रहे थे. तभी कोतवाली मोहम्मदाबाद के अंतर्गत नीमकरोली मंदिर के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही दुग्ध मैजिक ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी.
- टक्कर लगने से दोनों वाहन पलट गए. इसमें टेंपो सवार सर्वेश नामक युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
- वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे की सूचना यूपी 100 को दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को टेंपो से निकालकर जिले के लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया.