मुजफ्फरनगर: पचेन्डा मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश शहजाद उर्फ गब्बर घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अपनी हिरासत में ले लिया, हालांकि इस दौरान उसका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मौके से फरार हुए बदमाश के तलाश में जुट गई है.
जानें पूरा मामला
- पुलिस ने पचेन्डा रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी.
- पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध को रुकने का इशारा किया, जिस पर बदमाशों ने गोली चला दी और खेत की ओर भाग गए.
- जबावी फायरिंग में गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल हो गया.
- घायल बदमाश के पहचान शहजाद उर्फ गब्बर के रूप में हुई है.
- शहजाद उर्फ गब्बर पर लूट, डकैती आदि समेत कई केस दर्ज हैं.
- पुलिस ने शहजाद के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
गिरफ्तार शहजाद उर्फ गब्बर के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और लूटी हुई बाइक बरामद की गई है. उसके फरार साथी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-सुधीर सिंह, एसएसपी