बहराइच: जिले के थाना रुपईडीहा क्षेत्र में आग लगने से दो बच्चों के झुलसने का मामला सामने आया हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उपचार के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई है. जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.
जिले के थाना रुपईडीहा क्षेत्र के दर्जी गांव में अज्ञात कारणों से मोटरसाइकिल में आग लगने से दो बच्चों के झुलसने का मामला सामने आया है. दोनों बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों बच्चे आपस में भाई-बहन हैं. बच्चों की मां पार्वती देवी ने बताया कि उनके घर में रखी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आने से उनके दो बच्चे झुलस गए. जिन्हें बुझाने के प्रयास में उनके और उनके पति का हाथ भी जल गया.
इसे भी पढ़ें- बहराइचः सरयू नदी में उतराता मिला युवक का शव
ईएमओ इमरजेंसी डॉक्टर आरपी सिंह ने बताया कि, थाना रुपईडीहा क्षेत्र में झुलस कर दो बच्चे आए हैं. जिसमें एक बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई है. जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.