बाराबंकी: जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार सुबह एक और मौत हो जाने से मरने वालों की कुल संख्या 23 हो गई है. यही नहीं पीड़ितों के अस्पताल में पहुंचने का भी सिलसिला जारी है. घटना के दूसरे दिन भी जिला अस्पताल में आधा दर्जन मरीज गम्भीर हालत में भर्ती कराए गए हैं.
- जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला लगातार जारी है.
- बुधवार दूसरे दिन भी एक युवक की मौत हो गई है.
- रामनगर थाना क्षेत्र के मोहार पिपरी गांव के रहने वाले ओमकार ने भी यही शराब पी थी.
- बुधवार सुबह उसे सूरतगंज सीएचसी से मृत अवस्था में लाया गया.
- रात में चेतराम की भी मौत हो गई थी.
- कुल मरने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग बाराबंकी और लखनऊ के अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
- कार्रवाई के नाम पर पुलिस और आबकारी विभाग के 15 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.
- इस मामले में दोषी चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि अभी भी मुख्य आरोपी फरार चल रहा है.
- बुधवार सुबह आधा दर्जन पीड़ितों को भर्ती कराया गया है.
- ग्रामीणों की मानें तो अभी और लोगों के आने की आशंका है.