लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश के 10 अलग-अलग जिलों से 87 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 20,298 हो गई है. इनमें से 6,568 एक्टिव केस हैं, जबकि 13,119 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं इस संक्रमण की चपेट में आकर अभी तक 611 मरीजों की मौत हो चुकी है.
इन 10 शहरों से मिले 87 मरीज
उत्तर प्रदेश कोरोना बड़ा गढ़ बनता जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोविड-19 मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि सरकार ने कोविड से बचाव के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है.
गुरुवार को प्रदेश के 10 जिलों में क्रमश: लखनऊ 35, कन्नौज 07, संभल 05, हरदोई 12, शाहजहांपुर 01, मुरादाबाद 15, बाराबंकी 09, बलरामपुर, गोंडा और आजमगढ़ में एक-एक मरीज पाए गए हैं. इन सभी मरीजों की रिपोर्ट राजधानी स्थित केजीएमयू की लैब से प्राप्त हुई है.
केजीएमयू में गुरुवार को 2,742 कोरोना सैंपल की जांच की गई थी. जिनमें ये 87 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद सभी जिलों में कंटेन्मेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को विभिन्न जिलों के level-1 और कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है.
इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20,298 हो गई है. वहीं 13,119 मरीज अब तक संक्रमण को मात देकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. जबकि प्रदेश भर में 611 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गवांई है.