लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रिक्त 13 जिला पंचायत सदस्य, 329 ग्राम प्रधान, 3685 सदस्य और 285 क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. आयोग की अधिसूचना के क्रम में 19 जून को जिला निर्वाचन अधिकारी और 21 जून को निर्वाचन अधिकारी की ओर से सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी.
चुनाव प्रक्रिया पर एक नजर
- राज्य निर्वाचन आयोग की जानकारी के अनुसार 26 जून शाम 4:00 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे.
- 27 जून को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी जबकि 28 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे.
- 28 जून दोपहर 3:00 बजे तक सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.
- छह जुलाई को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा और 8 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से मतगणना की जाएगी.