लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई और गोरखपुर के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का संचालन करेगा. समर स्पेशल ट्रेन संख्या 01323 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से गोरखपुर का संचालन एक और दो मई को सीएसटी (मुंबई) से होगा. वहीं दो और तीन मई को ट्रेन संख्या 01324 का संचालन गोरखपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) के लिए होगा. इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.
यह भी पढ़ें: रमजान में शिया समुदाय ने की जुलूस निकालने की मांग, अल्पसंख्यक आयोग ने किया विरोध
ट्रेन का रूट और टाइमिंग
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 01323 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन एक व दो मई दिन शनिवार और रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) से 12 बजे रवाना होगी. इसके बाद दादर से 12.15 बजे, कल्याण से 12.58 बजे, नासिक रोड से दोपहर 03.18 बजे, भुसावल से 05.15 बजे छूटेगी. दूसरे दिन इटारसी से 00.25 बजे, भोपाल से 02.40 बजे, बीना से 05.05 बजे, झांसी से 07.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से दोपहर 12.30 बजे, लखनऊ से दोपहर 02.25 बजे, गोण्डा से 04.45 बजे और बस्ती से 05.55 बजे छूटकर रात 8 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 01324 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी दो व तीन मई दिन रविवार एवं सोमवार को गोरखपुर से रात 11.45 बजे चलेगी. दूसरे दिन बस्ती से 00.55 बजे, लखनऊ से सुबह 05.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 07.05 बजे, झांसी से 12.05 बजे, बीना से दोपहर 02.35 बजे, भोपाल से शाम 05.05 बजे, इटारसी से 07.20 बजे, भुसावल से 11.55 बजे छूटेगी. तीसरे दिन नासिक रोड से 04.00 बजे, कल्याण से 06.53 बजे और दादर से 07.36 बजे छूटकर 08.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 कोच
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ के मुताबिक इस विशेष रेलगाड़ी में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक और वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.