आगरा:लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन मंगलवार से शुरू हो रहे हैं. इसके लिए जिला मुख्यालय में पूरी तैयारी की जा चुकी है. सोमवार को एसपी सिटी समेत तमाम अधिकारियों ने जिला मुख्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया है.
नामांकन प्रक्रिया के लिए आगरा की दो सीटों के नामांकन मंगलवार से दाखिल किए जाने हैं. फतेहपुर सीकरी और शहर लोकसभा के नामांकन अलग अलग कोर्ट में करने की व्यवस्था की गई है. प्रत्याशी अपने समर्थकों को जिला मुख्यालय के बाहर छोड़ कर ही अंदर आ पायेगा. मुख्य द्वार से प्रवेश के बाद निकासी के लिए कलेक्ट्रेट के पिछले गेट का इस्तेमाल किया जाएगा.
इस दौरान सीओ और तमाम फोर्स सुरक्षा के लिए मौजूद रहेगा. प्रत्याशियों के समर्थकों पर कैमरा की नजर बनी रहेगी. एसपी सिटी प्रशांत वर्मा के अनुसार चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाएंगे और कोई अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी.