कुशीनगर: किसानों को फसल बुवाई में पानी की उपलब्धता कराने के लिए जिले में कई नहरें हैं, लेकिन नहरों में पानी न आने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. जून में धान की बुवाई का उचित समय होता है और इस फसल के लिए पानी की आवश्यकता अधिक पड़ती है. ऐसे में नहरों का सूखा होना किसानों के लिए परेशानी का सबब है. महंगे हो चुके डीजल और बिजली के कारण किसानों को आधुनिक संसाधनों से सिंचाई करना महंगा पड़ रहा है. यही कारण है कि वह नहरों में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कुशीनगर में बड़ी गंडक नहर से 24 घंटे बाद मिला किशोर का शव
सूखी नहरों से निराश हैं किसान
जिले में इन दिनों धान की बुवाई शुरू की जा चुकी है, लेकिन अभी तक नहरों में पानी नहीं पहुंचा है. विभाग द्वारा हेड से टेल तक पानी पहुंचाने का दावा हर बार किया जाता है, लेकिन दावा हवा-हवाई ही साबित होता है. नहरों की न तो सफाई होती है और न ही उसमें पानी आता है. यही कारण है कि पानी के लिए या तो किसान निजी संसाधनों का प्रयोग करते हैं या ट्यूबल से बुवाई करते हैं. वर्तमान समय में बढ़ते डीजल के मूल्यों के आसमान छूने और विद्युत कटौती के कारण समय से बिजली नहीं मिल पाना किसानों को काफी निराश कर रहा है. विभाग द्वारा नहरों में पानी उपलब्ध न कराने के कारण धान बोने वाले किसानों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.
पानी के इंतजार में किसान
किसान भगवन्त बताते हैं कि किसी तरह से हमने पम्पिंगसेट के जरिए पानी चला कर बेहन गिरा लिया है, लेकिन अभी तक नहरों में पानी न आने से धान की बुवाई को लेकर चिंता बनी हुई है. धान की रोपाई के समय पूरे खेत में अधिक पानी जमा करना पड़ता है. अभी नहरों में पानी न आने से हमारी परेशानी बढ़ गई है. रोपाई के बाद अगर नहरों में विभाग द्वारा पानी छोड़ा गया तो यह हमारी फसलों को नष्ट कर देगा.
लीकेज को किया जा रहा चेक
कुशीनगर जिले में दो सिंचाई खंड हैं, जिसमें हेड की तरफ का कार्यभार कसया सिंचाई खंड के अंतर्गत आता है, जिसके अधिशासी अभियंता वी. राम हैं. उन्होंने बताया कि नहरों में पानी एक से दो दिन के अंदर आने लगेगा. नहरों के लीकेज की जांच के लिए थोड़ा पानी छोड़कर चेक किया जा रहा है. उसके बाद पूरा पानी छोड़ा जाएगा.
जल्द मिलेगा पानी
जिले के टेलभाग का जिम्मा फाजिलनगर सिंचाई विभाग पर है. यहां के अधिशासी अभियंता का कहना है कि नहरों में पानी 5 जून से ही छोड़ दिया गया है. हम टेल की तरफ हैं इसलिए इंतजार कर रहे, लेकिन नहरों में क्रेस्ट (लेवल) पकड़ने में टाइम लग रहा. एक से दो दिन में किसानों को पानी उपलब्ध हो जाएगा.