ETV Bharat / briefs

हाथरस में मतदान को लेकर उत्सुक नये मतदाता

हाथरस में लोकसभा चुनाव को लेकर नये मतदाताओं में काफी उत्साह देखने मिल रहा है. वहीं एमजी पॉलिटेक्निक के छात्रों ने जोश के साथ नारे लागते हुए कहा कि "अब मैं भी मतदाता हूं, भारत भाग्य विधाता हूं"

author img

By

Published : Apr 8, 2019, 9:51 PM IST

मतदान को लेकर उत्साहित नये मतदाता

हाथरस: लोकसभा चुनाव को लेकर हाथरस में सरगर्मियां तेज हो गई है. वहीं हाथरस में दूसरे चरण में चुनाव होने हैं. इसे लेकर नये मतदाताओ में काफी उत्साह है. इस बार 40,545 नए मतदाता पहली बार देश के विकास के लिए वोट करेंगे. एमजी पॉलिटेक्निक के छात्रों ने कहा कि जो भी नेता क्षेत्र में विकास करेगा और बेरोजगारी को कम करेगा ऐसे नेता की देश को जरूरत है उसी को पहला वोट देंगे. पहली बार मतदाता बनने पर छात्रों ने जोश के साथ नारे लगाते हुए कहा, "अब मैं भी मतदाता हूं, भारत भाग्य विधाता हूं."

मतदान को लेकर उत्साहित नये मतदाता


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जगह जगह लोग विकास के मुद्दों को लेकर चर्चाएं करते दिख रहे हैं. वहीं नए मतदाताओ में भी भारी जोश नज़र आ रहा है. हाथरस में नए मतदाता 40,545 हैं, जिनमें से 17,370 पुरुष मतदाता और 23,163 महिला मतदाता शामिल हैं.


हाथरस के एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज के वो छात्र जो नये मतदाता बने हैं उनमें से विकास ने बताया कि वोटिंग करने के लिए सबसे पहले हमारे पास कोई भी आईडी होनी चाहिए. चाहे वह वोटर आईडी हो आधार कार्ड हो ,राशन कार्ड से भी वोट कर सकते हैं. मतदान का दिन हमारे देश के लिए एक पर्व का दिन हमारे वोट की वजह से हमारे देश का एक अच्छा लीडर जो विकास करेगा उसको चुनेंगे.


छात्र संदीप ने बताया कि मतदान के दिन में पहले सब काम छोड़कर मतदान करने जाऊंगा, जिसका मुझे काफी समय से इंतजार था. मैं भी अब अपने मन का नेता चुन सकता हूं

हाथरस: लोकसभा चुनाव को लेकर हाथरस में सरगर्मियां तेज हो गई है. वहीं हाथरस में दूसरे चरण में चुनाव होने हैं. इसे लेकर नये मतदाताओ में काफी उत्साह है. इस बार 40,545 नए मतदाता पहली बार देश के विकास के लिए वोट करेंगे. एमजी पॉलिटेक्निक के छात्रों ने कहा कि जो भी नेता क्षेत्र में विकास करेगा और बेरोजगारी को कम करेगा ऐसे नेता की देश को जरूरत है उसी को पहला वोट देंगे. पहली बार मतदाता बनने पर छात्रों ने जोश के साथ नारे लगाते हुए कहा, "अब मैं भी मतदाता हूं, भारत भाग्य विधाता हूं."

मतदान को लेकर उत्साहित नये मतदाता


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जगह जगह लोग विकास के मुद्दों को लेकर चर्चाएं करते दिख रहे हैं. वहीं नए मतदाताओ में भी भारी जोश नज़र आ रहा है. हाथरस में नए मतदाता 40,545 हैं, जिनमें से 17,370 पुरुष मतदाता और 23,163 महिला मतदाता शामिल हैं.


हाथरस के एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज के वो छात्र जो नये मतदाता बने हैं उनमें से विकास ने बताया कि वोटिंग करने के लिए सबसे पहले हमारे पास कोई भी आईडी होनी चाहिए. चाहे वह वोटर आईडी हो आधार कार्ड हो ,राशन कार्ड से भी वोट कर सकते हैं. मतदान का दिन हमारे देश के लिए एक पर्व का दिन हमारे वोट की वजह से हमारे देश का एक अच्छा लीडर जो विकास करेगा उसको चुनेंगे.


छात्र संदीप ने बताया कि मतदान के दिन में पहले सब काम छोड़कर मतदान करने जाऊंगा, जिसका मुझे काफी समय से इंतजार था. मैं भी अब अपने मन का नेता चुन सकता हूं

Intro:एंकर- लोकसभा चुनाव को लेकर हाथरस में सरगर्मियां तेज़ हो गई है वही बता दें कि हाथरस में दूसरे चरण में चुनाव है वही चुनाव को लेकर हाथरस के नये मतदाताओ में भारी उत्साह है हाथरस में 40545 नए मतदाता है जो पहली बार देश के विकास के लिए वोट करेंगे, वही एमजी पॉलिटेक्निक के कुछ छात्रों से पहली बार वोटिंग के बारे में बात की तो ज्यादातर नए मतदाताओ ने विकास के मुद्दे की बात की ओर कहा कि जो भी नेता क्षेत्र में विकास करेगा और बेरोजगारी को कम करेगा ऐसे नेता की देश को जरूरत है उसी को पहला वोट देंगे,वही पहली बार मतदाता बनने पर छात्रों ने जोश के साथ नारे लागते हुए कहा कि "अब में भी मतदाता हूँ, भारत भाग्य विधाता हूँ।


Body:वीओ- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जगह जगह लोग विकास के मुद्दों को लेकर चर्चाएँ करते दिख रहे है वही हाथरस में नए मतदाताओ में भी भारी जोश नज़र आ रहा है अब वह भी भारत के इस महापर्व में आहुती देने के लिए उतावले हो रहे है ।

दरअसल आपको बता दें कि हाथरस में नए मतदाता 40545 है जिनमे से 17370 पुरुष मतदाता व 23163 महिला मतदाता शामिल है वही जब हाथरस के कुछ नए मतदाताओ से एटीवी भारत से बातचीत कर वताया की पहली बार वोट देने के लिए उनके अंदर कितना उत्साह है ।

हाथरस के एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज के उन छात्रों से बात की गई जो कि इस वर्ष नए मतदाता वने है वही नए मतदाता विकास ने बताया कि वोटिंग करने के लिए सबसे पहले हमारे पास कोई भी आईडी होनी चाहिए चाहे वह वोटर आईडी हो आधार कार्ड हो ,राशन कार्ड से भी वोट कर सकते है और कहा कि मतदान का दिन हमारे देश के लिए एक त्यौहार का दिन है हम उस दिन अपने नेता को चुनेंगे और अपनी वोट करेंगे हमारे वोट की वजह से हमारे देश का एक अच्छा लीडर जो विकास करेगा उसको चुनेंगे पहली बार वोटिंग करने पर काफी उत्साहित है।
वही छात्र संदीप ने बताया कि मतदान के दिन में पहले सब काम छोड़कर मतदान करने जाऊंगा उसके बाद कोई अन्य काम करूंगा क्योंकि मुझे बहुत दिन बाद यह अवसर मिला है जिसका मुझे काफी समय से इंतजार था मैं भी अब अपने मन का नेता चुन सकता हूं इसीलिए मैं पहले वोटिंग करूंगा और ऐसे नेता को वोट देंगे जो विकास के साथ हो ।
वहीं एमजी पॉलिटेक्निकल के छात्र जो नए मतदाता बने हैं भारी उत्साह के साथ मतदान करने की बात कर रहे हैं वहीं छात्रों ने पहली बार मतदान करने के बारे में कहा कि----
" मैं भी अब मतदाता हूं, भारत भाग्य विधाता हूं।

बाइट - विकास यादव। ( छात्र/ नया मतदाता )
बाइट- संदीप कुशवाह। (छात्र/ नया मतदाता )


Conclusion:हाथरस- जिले के नए मतदाताओं में पहली बार मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है मतदाताओं का कहना है के जो नेता विकास कराएगा उसको ही वह अपना बहुमूल्य वोट देंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.