पीलीभीत: थाना पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम जटपुरा से एक किसान की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक किसान रविवार रात रखवाली के लिए गया हुआ था लेकिन सुबह शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
पीलीभीत थाना पूरनपुर के ग्राम जटपुरा के निवासी महेश कश्यप बीती रात अपने ही गांव से बाहर खेत पर रखवाली के लिए गया हुआ था. सुबह महेश कश्यप का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा तो महेश के शव के आसपास कई धारदार हथियार पड़े हुए थे जिससे सीधा अंदाजा लगाया जा रहा है युवक की हत्या की गई है.
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर और एसपी रोहित मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीलीभीत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक के शव को देखकर लग रहा है इसकी हत्या की गई है.