लखनऊ. राजधानी लखनऊ के नगर आयुक्त ने पाइप लाइन बिछाने के कार्य का सोमवार को निरीक्षण किया. सिविल लाइन सहित कई क्षेत्रों में पाइप लाइन बिछानेे के लिए की गई खुदाई के कारण लगाता प्रदूषण फैलने की शिकायत आयुक्त को मिल रही थी. इस दौरान उन्होंने प्रदूषण करने के आरोप में जल निगम पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया.
इन क्षेत्रों में हो रहा कार्य
राजधानी के रिवर बैंक कॉलोनी बलरामपुर अस्पताल लालबाग नाच नेमावर रोड पर यूपी जल निगम पाइप लाइन बिछा रहा है. कार्य स्थल पर प्रदूषण से बचाव के कोई उपाए नहीं किए गए हैं. खुदाई के कारण सड़क की मरम्मत में भी काफी समय लग रहा है. इस कारण लगातार प्रदूषण हो रहा है.
ठेकेदार पर FIR के दिए आदेश
इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए नगर आयुक्त ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से जल निगम पर प्रत्येक कार्य स्थल पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के भी निर्देश दिए. नगर आयुक्त ने शीतलहर से बचाने के लिए बनाए गए शेल्टर का भी निरीक्षण किया. बता दें कि राजधानी लखनऊ में कई इलाकों में जल निगम सड़कों का निर्माण और सीवर लाइन डालने का काम हो रहा है.