गोण्डा: जिले में सोमवार को जनपद के दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनप्रतिधियों से सीएचसी को गोद लेने की अपील पर, जन प्रतिनिधियों ने अमल करना शुरू कर दिया है. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसपुर को गोद लेने की घोषणा की है. उन्होंने परसपुर सीएचसी का कायाकाल्प कराने की जिम्मेदारी ली है.
यह भी पढ़ें: 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण
कोविड नियंत्रण के लिए जनप्रतिनिधि ले रहे अस्पताल को गोद
सोमवार को कोविड नियंत्रण की मण्डलीय समीक्षा पर जनपद में आए मुख्यमंत्री ने, सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की थी कि वे लोग अपने-अपने संसदीय व विधानसभा क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से अपनी सुविधानुसार किसी एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द को गोद लें. वहां पर समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रबन्ध कराते हुए सुन्दर व स्वच्छ बनाने का जिम्मा लें. इसी क्रम में जिले में माननीय जनप्रतिनिधियों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है.
जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर आग्रह किया
मुख्यमंत्री द्वारा इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त करने की अपेक्षा करते हुए यह सुझाव भी दिया गया था कि सांसद व विधायकगण अपने लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र के एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को अंगीकृत कर लें. ताकि वहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आपका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हो सके. इसलिए आग्रह है कि अपने-अपने लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र में अपनी सुविधानुसार एक-एक सीएचसी को गोद लें, जिससे मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जा सके.